21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 320 स्कूलों में कॉमर्स के एक भी छात्र नहीं लेकिन 289 स्कूलों में शिक्षकों की होगी नियुक्ति

झारखंड के 320 प्लस 2 स्कूलों में कॉमर्स के एक भी शिक्षक नहीं हैं लेकिन सरकार 3120 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जिसमें कॉमर्स के भी 289 शिक्षकों नियुक्ति होनी है.

रांची : झारखंड के 320 प्लस टू स्कूलों में कॉमर्स का एक भी विद्यार्थी नहीं है, लेकिन 289 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. सरकार ने प्लस टू स्कूलों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इनमें से 289 शिक्षक कॉमर्स के भी हैं. राज्य में कुछ ऐसे भी प्लस टू स्कूल हैं, जहां कॉमर्स के शिक्षक तो हैं, पर विद्यार्थी नहीं हैं. ऐसे में शिक्षक दूसरे विषयों की कक्षा लेते हैं.

एक ओर जिस विषय में विद्यार्थी नहीं हैं, उसमें शिक्षक की नियुक्ति की तैयारी है, वहीं विद्यालयों में जिस विषय को पढ़नेवाले 50 हजार विद्यार्थी हैं, वहां पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्लस टू स्कूलों में राजनीति शास्त्र में 36 हजार व समाज शास्त्र विषय में 24 हजार विद्यार्थी हैं. विद्यालयों में बिना शिक्षक के ही इन विषयों की पढ़ाई हो रही है. विद्यालयों में इन विषयों में शिक्षकों के पद ही सृजित नहीं हैं.

510 प्लस टू उच्च विद्यालय : राज्य में 510 प्लस टू उच्च विद्यालय हैं. इनमें इंटर स्तर पर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. सभी स्कूलों में शिक्षकों के 11-11 पद सृजित हैं. इनमें से एक कॉमर्स के शिक्षक का भी पद है. राज्य में अब तक प्लस टू स्कूलों में तीन बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. दो बार कॉमर्स में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. विद्यालयों में वर्तमान में 200 स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक हैं.

वर्ष 2022 के इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 12 जिलों में 500 से कम विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि इंटर की पढ़ाई प्लस टू स्कूल के अलावा इंटर कॉलेज, अंगीभूत कॉलेज व डिग्री संबद्ध महाविद्यालय में भी होती है.

जिला विद्यार्थी

सरायकेला 500

जामताड़ा 55

गोड्डा 139

पाकुड़ 98

साहिबगंज 143

दुमका 328

जिला विद्यार्थी

लातेहार 239

गढ़वा 246

चतरा 206

खूंटी 362

लोहरदगा 286

गुमला 488

शिक्षा विभाग ने तैयार की थी रिपोर्ट

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में विद्यार्थी व शिक्षकों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि सभी प्लस टू स्कूल कॉमर्स के विद्यार्थी नहीं हैं, पर शिक्षक के पद सृजित हैं. वहीं राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र में विद्यार्थी हैं, लेकिन शिक्षक का पद नहीं है. यह रिपोर्ट इस उद्देश्य से तैयार की गयी थी कि जिन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए जिस विषय में शिक्षकों की जरूरत है, उनकी वहां नियुक्ति की जाये.

जरूरत के अनुसार ही पद सृजित होगा

प्लस टू स्कूलों में कुछ विषयों में पद सृजित किये जाने का मामला संज्ञान में है. जिन विषयों में विद्यार्थी नामांकित हैं, पर शिक्षकों का पद नहीं है, उनमें पद सृजित किया जायेगा. राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र समेत कुछ िवषयों में पद सृजन के लिए कमेटी गठित की गयी है. जिलों से जानकारी भी मांगी गयी है.

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें