36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस से इन नामों की चर्चा जोरों पर, झामुमो ने भी दावा किया मजबूत

झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए अभी भी तस्वीर साफ नहीं है, 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए सत्ता पक्ष को एक सीट हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कांग्रेस के तरफ से भी कुछ नामों की चर्चा जोरों पर है.

रांची: सत्ताधारी गठबंधन में इस बार के राज्यसभा चुनाव को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. राज्य में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को एक सीट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं है़ वहीं विपक्ष भाजपा के पास 26 का आंकड़ा है़ भाजपा को भी बहुत परेशानी नहीं है.

दो वोट का जुगाड़ करना है. इधर सत्ता पक्ष में एक सीट को लेकर झामुमो और कांग्रेस के बीच शह-मात का खेल चलेगा. झामुमो के पास 30 विधायकों का मजबूत आंकड़ा है़ झामुमो को वर्तमान राजनीतिक हालात में कांग्रेस के वोट की भी जरूरत नहीं है़ ऐसी परिस्थिति में झामुमो अपना दावा छोड़ कर कांग्रेस के लिए रास्ता तैयार कर दे, संभव नहीं दिख रहा है़

पिछले दिनों इसका संकेत झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी दिये थे़ उन्होंने कहा था कि झामुमो का राज्यसभा में स्वाभाविक दावा बना है़ हमारे पास पर्याप्त आंकड़े है़ं इधर कांग्रेस के कई नेता राज्यसभा सीट पर नजर गड़ाये हुए है़ं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के नाम की चर्चा है़ श्री सहाय ने इसको लेकर हाल के दिनों में पार्टी के आला नेताओं को भी विश्वास में लेने की कोशिश की है.

वह दिल्ली दरबार में भी लॉबिंग कर रहे है़ पूर्व अध्यक्ष व सांसद डॉ अजय का नाम भी कांग्रेस अंदरखाने में चल रहा है़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी जोर लगा रहे है़ं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी पिछले लोकसभा में गोड्डा से सीट छोड़ने की दुहाई दे रहे है़ं पार्टी के आला नेताओं के कमिटमेंट याद दिला रहे है़ं राज्यसभा चुनाव में झामुमो का भरसक प्रयास होगा कि वह झामुमो के तरफ से ही एक साझा उम्मीदवार को प्रोजेक्ट करे़

कपिल सिब्बल को साझा उम्मीदवार बनाने की कोशिश

सत्ता पक्ष के सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल के नाम राजनीतिक गलियारे में चल रहा है़ कपिल सिब्बल को साझा उम्मीदवार बनाने की कोशिश हो सकती है़ हालांकि कांग्रेस के इसके लिए आसानी से तैयार नहीं होगी़ कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर विरोध दर्ज करा सकता है़ सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि कपिल सिब्बल दूसरे राज्य से भी राज्यसभा में इंट्री का प्रयास कर रहे है़ं

कल जारी होगी राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना

झारखंड में राज्यसभा की दो व बिहार की पांच सीटों पर चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की जायेगी. झारखंड में जिन दो सीटों के लिए चुनाव होना है, उन पर भाजपा का कब्जा है. एक सीट केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और दूसरा महेश पोद्दार के पास है. 10 जून को राज्यसभा सदस्य चुनने के लिए विधायक वोट डालेंगे. चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद 31 मई तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

एक जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी व तीन जून को नाम वापसी होगी. 10 जून को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा. इसी दिन शाम पांच बजे से मतों की गिनती की जायेगी. चुनाव की प्रक्रिया 13 जून के पहले समाप्त कर ली जायेगी. मालूम हो कि झारखंड व बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र की छह, आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, छत्तीसगढ़ की दो, मध्य प्रदेश की तीन, तमिलनाडु की छह, कर्नाटक की चार, ओडिशा की तीन, पंजाब की दो, राजस्थान की चार, उत्तराखंड की एक और हरियाणा की दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें