31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप कैंप में झारखंड की निशिमा का चयन, जानें कौन वो जिनकी प्रतिभा देख चयनकर्ता हुए प्रभावित

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप कैंप में ओरमांझी की निशिमा का चयन. स्काउटिंग ट्रायल के दौरान निशिमा की प्रतिभा देख चयनकर्ता हुए प्रभावित. जमशेदपुर में चल रहे कैंप में भेजने का दिया गया है निर्देश. इस कैंप के अंतर्गत झारखंड की छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

Ranchi News रांची : झारखंड स्टेट प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) ( Jharkhand State Promotion Society ) की कैडेट निशिमा कुमारी का चयन जमशेदपुर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 के भारतीय कैंप के लिए किया गया है. रविवार को धनबाद में आयोजित स्काउटिंग ट्रायल कैंप के दौरान निशिमा की प्रतिभा को देखकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ( All India Football Federation ) के चयनकर्ता एलेक्स एंब्रोज ने इस खिलाड़ी को सीधे जमशेदपुर में चल रहे कैंप में भेजने का निर्देश दिया.

फॉरवर्ड पोजीशन से खेलनेवाली निशिमा की झारखंड फुटबॉल संघ ने कोविड जांच करा कर धनबाद से ही जमशेदपुर भेज दिया है. अब निशिमा रविवार को ही भारतीय महिला अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप कैंप में शामिल हो जायेंगी. स्काउटिंग ट्रायल कैंप के अंतर्गत झारखंड की छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें निशिमा के अलावा जेएसएसपीएस की रोशनी तिग्गा और सुष्मिता कुमारी व अन्य शामिल हैं. निशिमा को छोड़ सभी छह को अगले दौर के होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित किया गया है.

जेएसएसपीएस की पांच साल से हैं कैडेट

ओरमांझी के हल्दमा गांव की निशिमा पिछले पांच साल से जेएसएसपीएस की कैडेट हैं. इनके पिता विजय कुमार मुंडा गांव में खेती करते हैं. निशिमा ने बताया कि भारतीय फुटबॉल कैंप में चयन होने के बाद उन्होंने अपने पिता से बात की, तो उन्होंने कहा कि बेटा अच्छे से खेलना और अपना ध्यान रखना. निशिमा ने कहा कि गांव में और भी दीदी हैं, जो फुटबॉल खेलती हैं, लेकिन मैं पहली लड़की हूं, जिसका चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कैंप में किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें