30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : दुर्घटना रोकने को रोकने के लिए रांची सर्किल ने तैयार की योजना, अब सभी हाई वोल्टेज तार होंगे भूमिगत

जानकारी के अनुसार, राजधानी में करीब 1350 किलोमीटर बिजली के हाइटेंशन ओवर हेडेड तारों का जाल बिछा है. इसमें 350 किलोमीटर 33 केवी व 900 से 1000 किलोमीटर 11 हजार वोल्ट की तारें शामिल हैं. दो चरणों का काम पूरा हो जाने के बाद तीसरे चरण में करीब 898 किलोमीटर इनकमिंग 33 केवी और 11 केवी आउटगोइंग हाई वोल्टेज केबल को अंडरग्राउंड करने की योजना तैयार की गयी है.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : राजधानी में बिजली के सभी हाई वोल्टेज तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना है. केबल बिछाने के लिए रांची सर्किल ने सभी छह डिवीजन में कार्य योजना तैयार कर उसे मंजूरी के लिए ऊर्जा मुख्यालय भेजा है. रांची सर्किल की ओर से जल्द ही इसे डीपीआर में शामिल करने की मांग की जायेगी. संभावना है कि दो हफ्तों में तैयार रिपोर्ट को विभाग को सौंप दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सोमवार को बनहौरा इलाके में एचटी लाइन के संपर्क में आने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.

जानकारी के अनुसार, राजधानी में करीब 1350 किलोमीटर बिजली के हाइटेंशन ओवर हेडेड तारों का जाल बिछा है. इसमें 350 किलोमीटर 33 केवी व 900 से 1000 किलोमीटर 11 हजार वोल्ट की तारें शामिल हैं. दो चरणों का काम पूरा हो जाने के बाद तीसरे चरण में करीब 898 किलोमीटर इनकमिंग 33 केवी और 11 केवी आउटगोइंग हाई वोल्टेज केबल को अंडरग्राउंड करने की योजना तैयार की गयी है.

दुर्घटना रोकने और निर्बाध आपूर्ति के लिए विभाग ने तैयार की कार्ययोजना

राजधानी की बिजली व्यवस्था ओवर हेडेड वायर के सहारे चल रही है. खुले तार के संपर्क में आने से किसी की मौत होना काफी दुखद है. शटडाउन लेकर और सावधानी बरत कर काफी हद तक इन हादसों को टाला जा सकता है. यह योजना दुर्घटना रहित 24 घंटे बिजली देने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.

पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, विद्युत

आपूर्ति प्रक्षेत्र, रांची

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें