23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल पत्रकार बैजनाथ महतो हारा जिंदगी की जंग, सीएम हेमंत समेत राज्यपाल ने जताया शोक

Journalist Baijnath Mahto death, Video Journalist Baijnath Mahto death, Ranchi News, cm hemant soren : 23 दिनों बाद रांची के पत्रकार बैजनाथ महतो उर्फ बैजू (35) का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार खिजरी टोली में जुमार नदी के किनारे हुआ. पिता अमृत महतो (90) ने मुखाग्नि दी.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : समाचार प्लस के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो उर्फ बैजू (35) का रिम्स में निधन हो गया. वे 23 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे. सोमवार की सुबह उन्होंने इलाज के क्रम में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार खिजरी टोली में जुमार नदी के किनारे हुआ. पिता अमृत महतो (90) ने मुखाग्नि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे.

वे मूल रूप से खिजूरटोली, बूटी मोड़ के समीप के रहनेवाले थे. परिवार में पिता के अलावा तीन शादीशुदा बहनें हैं. मां का देहांत पहले ही हो चुका है. पारिवारिक जिम्मेवारी के कारण अब तक बैजनाथ महतो ने शादी नहीं की थी. वे मिलनसार स्वभाव के थे, इस कारण मीडियाकर्मियों के बीच बैजू के नाम से जाने जाते थे. ज्ञात हो कि 12 सितंबर की देर रात सदर थाना क्षेत्र के तिरिल में बैजनाथ महतो पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

सीएम व गवर्नर ने जताया शोक :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने बैजनाथ महतो के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. श्री बैस ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

इसके अलावा शोक जताने वालों में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू, पूर्व सांसद अजय मारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक दीपिका पांडेय, आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो, माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रकाश विप्लव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा व महासचिव कृष्ण कांत टोप्पो, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा सहित अन्य ने शोक जताया है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel