10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 साल से लापता जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग, ड्यूटी के समय 1991 में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे खूंटी के एंथोनी भेंगरा

29 साल से लापता जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग

jharkhand news, khunti news खूंटी : खूंटी के डोरमा निवासी एंथोनी भेंगरा 12 रॉकेट रेजीमेंट के जवान थे और 1991 में कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में तैनात थे़ ड्यूटी के दौरान ही वे लापता हो गये थे और आज 29 साल बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है़ इस संबंध में तोरपा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है़ वहीं, इस संबंध में भूतपूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन इंडिया झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भारत व झारखंड सरकार को कई बार एंथोनी भेंगरा के परिवार की सहायता के लिए पत्र भी लिखा है़

साथ ही शहीद का दर्जा देने की मांग की है़ वेटरन इंडिया झारखंड के पदाधिकारी एंथोनी के परिवार को लेकर 14 अप्रैल 2016 काे सेना मुख्यालय डीजीआरटी बिग्रेड दिल्ली गये थे़ वहां कर्नल संतोष ने परिवार को सहायता के रूप में एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये दिया था. साथ ही पांच हजार रुपये प्रतिमाह परिवार के भरण-पोषण के लिए देने के लिए लिखा था़

लेकिन घरवालों की मांग है कि एंथोनी को शहीद का दर्जा दिया जाये़ इसके लिए वेटरन इंडिया झारखंड के पदाधिकारी कई बार सरकार से मिल चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से एंथोनी के परिजनों को कोई सहायता नहीं मिल सकी है़ इस संबंध में संगठन ने गवर्नर के साथ-साथ झारखंड सैनिक कल्याण निदेशालय को भी जानकारी दी है़

3000 रुपये में तीन बेटियों का भरण-पाेषण कर रही हैं उर्सूला : वेटरन इंडिया झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एंथोनी की पत्नी उर्सूला भेंगरा आंगनबाड़ी सेविका हैं. उन्हें हर महीने तीन हजार रुपये मिलते हैं. उससे वह अपनी तीन बेटियों पूनम, रानी व नीलम का पालन-पोषण कर रही है़ं रानी भेंगरा इंटर कर चुकी है. वहीं नीलम भेंगरा इंटर के बाद सहायक पुलिस में संविदा पर बहाल हुई थी़

बताया जाता है कि डीजीआरटी बिग्रेड दिल्ली से जो पांच हजार रुपये हर महीने मिल रहे थे, वह भी 2018 से बंद है़ लिहाजा उनकी माली हालत काफी खराब है़ उर्सूला को अब सेना मुख्यालय व झारखंड सरकार से उम्मीद है़ परिवार को लगता है कि यदि झारखंड सरकार पहल करे तो उन्हें न्याय मिल जायेगा़ एंथोनी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुकेश कुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में केस भी किया है और इसका सारा खर्च भी उठा रहे है़ं

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें