11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग, ये है पूरी डिटेल्स

4 अक्टूबर को मतदान के बाद मतों की गिनती 5 अक्टूबर को होगी. सबसे पहले पदाधिकारियों के लिए मतों की गिनती की जाएगी. इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना होगी.

Jharkhand News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव (2021-2023) 4 अक्टूबर को होगा. उस दिन 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होगा. शुक्रवार को चुनाव समिति ने विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. समिति के सदस्य केएमपी सिन्हा, एके सिंह व एके तिवारी ने संयुक्त रूप से चुनाव की अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना के अनुसार झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मॉडल रूल के तहत बार एसोसिएशन के 7 पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के 9 सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा. 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र ले सकेंगे तथा इसी अवधि में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है. 22 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News : ‘मैंने शादी कर ली, जान को है खतरा’ लापता युवती कोमल सलूजा ने लगाई ये गुहार

23 सितंबर को दिन के 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद शाम में उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 4 अक्टूबर को मतदान के बाद मतों की गिनती 5 अक्टूबर को दिन के 10:30 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पदाधिकारियों के लिए मतों की गिनती की जाएगी. इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना होगी.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : प्रकृति से प्रेम है, तो मनोरंजन के लिए ये है शानदार जगह

रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, असिस्टेंट कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के 9 सदस्यों का चुनाव होगा.

Also Read: Train News : रांची-हावड़ा ट्रेन 29 सितंबर से हटिया से खुलेगी, सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन में लगेगा एक्स्ट्रा कोच

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 4000-4000 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. वहीं असिस्टेंट कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए 3500-3500 रुपये का शुल्क रखा गया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 1500 रुपये शुल्क रखा गया है. यह सभी शुल्क नन रिफंडेबल रहेगा.

Also Read: Fit India Quiz 2021 : छात्रों को लखपति बनने का मौका, फिट इंडिया क्विज के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें