मुख्य बातें
Kurmi Protest Live Updates: एसटी के दर्जे की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बार फिर से आंदोलन किया. दिन भर झारखंड और ओडिशा में छह जगहों पर रेल ट्रैक पर जमे रहे. आखिरकार शाम को दो घंटे की वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेने के लिए तैयार हुए. अब 25 सितंबर को रांची में झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ उनकी वार्ता होगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. सुबह से ही रेल टेका, डहर छेका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन की वजह से काफी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकेबंदी की गई. धनबाद में धारा 144 लगा दिया गया.
