24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा सचिव समेत 72 न्यायिक पदाधिकारी बदले, अब होंगे इस जिले के सत्र न्यायाधीश, जानें कौन कहां गये

विधानसभा सचिव समेत 72 न्यायिक पदाधिकारी बदले, आज रांची पहुंचेंगे स्पीकर अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा. हाइकोर्ट ने न्यायिक सेवा के कुछ अधिकारी की सेवा राज्य सरकार से वापस लेकर पदस्थापित किया है. जबकि, कई जिला जजों को प्रधान जिला जज में प्रोन्नति दी गयी.

judge transfer list jharkhand 2021 रांची : न्यायिक अधिकारी और विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद का तबादला हो गया है. इन्हें सिमडेगा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. इधर, विधानसभा का मानसून सत्र तीन सितंबर से शुरू हो रहा है. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो सोमवार को रांची पहुंचेंगे. विधानसभा के अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में व्यवस्था बनाये जाने को लेकर चर्चा करेंगे.

मिली सूचना के अनुसार सचिव श्री प्रसाद सत्रावधि तक काम संभालेंगे. श्री प्रसाद विधानसभा में पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव और वर्तमान स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के साथ सचिव के रूप में काम किया. इधर, झारखंड हाइकोर्ट ने न्यायिक सेवा के कुछ अधिकारी की सेवा राज्य सरकार से वापस लेकर पदस्थापित किया है. जबकि, कई जिला जजों को प्रधान जिला जज में प्रोन्नति दी गयी है.

कुछ न्यायिक अधिकारियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों के अधिकार दिये गये हैं. इस संबंध में हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर दी है. रांची फैमिली कोर्ट के प्रधान जज पीयूष कुमार को दुमका का प्रधान जिला जज के पद पर तबादला किया गया है. श्रम न्यायालय देवघर के पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र बहादुर पाल को लोहरगा, श्रम न्यायालय बोकारो के पीठासीन अधिकारी ओम प्रकाश पांडेय को जामताड़ा और धनबाद फैमिली कोर्ट के जज सत्यप्रकाश को खूंटी का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

14 को सीजेएम बनाया गया

हाइकोर्ट ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारियों को उन्हीं जिलों में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इनमें बोकारो के दिव्य मिश्र, चतरा के लक्ष्मीकांत, देवघर के संजीव कुमार, धनबाद के संजय कुमार सिंह, दुमका के धर्मेंद्र कुमार सिंह, गढ़वा के संतोष आनंद प्रसाद, गोड्डा के अर्जुन साव, गुमला के फहीम किरमानी, जमशेदपुर के निशांत कुमार, जामताड़ा के डालसा सचिव कुशेश्वर सिंकू, लातेहार के अब्दुल नसीर, रामगढ़ की कुसुम कुमारी, रांची के विनय कुमार लाल और साहेबगंज के शैलेंद्र कुमार शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें