10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स की लचर व्यवस्था पर जतायी नाराजगी, कहा- तत्काल सुधार की है जरूरत

झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज की लचर व्यवस्था को लेकर स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. अदालत ने कहा कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी कमियां हैं, उसमें तत्काल सुधार की जरूरत है.

झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज की लचर व्यवस्था को लेकर स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि रिम्स में गरीब व पैसेवाले दोनों तरह के मरीज आते हैं. यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी कमियां हैं, उसमें तत्काल सुधार की जरूरत है.

इलाज में काम आनेवाली दवाएं, कॉटन, बैंडेज, सिरिंज सहित अन्य जरूरत के सामान का अभाव बना रहता है. जरूरत के सामान खत्म होने के पहले ही स्टॉक मंगा लेना चाहिए, ताकि रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में किसी चीज का अभाव नहीं हो. रिम्स में सीटी स्कैन मशीन, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, पैथोलॉजी आदि हमेशा कार्यरत रहें. रिम्स प्रबंधन ऐसी व्यवस्था करे कि किसी प्रकार की जांच कभी बंद नहीं हो. रिम्स के मरीजों को जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े.

खंडपीठ ने कहा कि रिम्स में मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. न्यूनतम कर्मियों से काम लिया जा रहा है. रिक्त पदों पर अब तक नियुक्ति नहीं हो पायी है. नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जानी चाहिए. खंडपीठ ने रिम्स को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. रिम्स में सभी जरूरी सामग्री, उसका स्टॉक, स्टाफ सहित वर्तमान में जो भी आवश्यकताएं हैं, उसका आकलन कर शपथ पत्र में बताने को कहा. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 11 नवंबर की तिथि निर्धारित की.

इससे पूर्व रिम्स की ओर से अधिवक्ता डॉ अशोक कुमार सिंह ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि एक सप्ताह के अंदर लगभग 320 नर्सों की नियुक्ति कर ली जायेगी. एक्सरे प्लेट सहित अन्य जरूरत के सामान को रिम्स में उपलब्ध करा दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार व अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि रिम्स में इलाज की लचर व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए झारखंड हाइकोर्ट ने जनहित याचिका में बदल दिया था.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel