17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में गोलीकांड, गोलगप्पा खाकर हॉस्टल लौट रही थी छात्रा, युवक ने मारी सिर में गोली

रांची गोलीकांड में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गयी है, जो उसी हॉस्टल में रहती है. इधर, प्रारंभिक जांच में छात्रा के कथित प्रेमी अंकित अहीर पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो नवादा का ही रहनेवाला है

राजधानी रांची के वीआइपी इलाके हरमू के पटेल चौक पर शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे इक्फाई विश्वविद्यालय की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान बिहार के नवादा जिला स्थित डोला निवासी निवेदिता नयन (20 वर्ष, पिता-सिद्धेश्वर प्रसाद) के रूप में हुई है. निवेदिता ने दो दिन पहले ही कॉमर्स स्नातक की फाइनल परीक्षा दी थी.

वह पटेल चौक से कुछ दूरी पर स्थित उत्तम हाॅस्टल में रहती थी. घटना में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गयी है, जो उसी हॉस्टल में रहती है. इधर, प्रारंभिक जांच में छात्रा के कथित प्रेमी अंकित अहीर पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो नवादा का ही रहनेवाला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है.

परीक्षा खत्म होने के बाद निवेदिता अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी. शनिवार को उसके पिता उसे लेने के लिए आनेवाले थे. घटना से कुछ देर पहले ही वह अपनी दोस्त के साथ मार्केट अपने लिए नये कपड़े खरीद कर लौटी थी. इसके बाद दोनों ने सहजानंद चौक पर गोलगप्पे खाये और पैदल ही हॉस्टल लौट रही थीं. जैसे ही दोनों पटेल चौक पर पहुंची, एक युवक पीछे से आया और निवेदिता के सिर के पिछले हिस्से में कट्टा सटा कर गोली मार दी. गोली सिर को छेदते हुए दाहिनी आंख के रास्ते बाहर निकल गयी. साथ चल रही उसकी दोस्त को भी गोली का छर्रा लगा है. इससे उसके सीने में हल्की चोट आयी है. मौके से पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है.

छात्रा को रिम्स ले गये लोग, वहां मृत घोषित की गयी :

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पटेल चौक से अशोक विहार वाले रास्ते से की ओर भाग गया. जबकि, गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गयी. इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. पटेल चौक पर स्थित एक टीवी चैनल के संचालक गौरव अपनी कार से निवेदिता को रिम्स लेकर भागे. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार रिम्स पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़. डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी.

नवादा जानेवाली बसों और ट्रेनों की हो रही जांच, थानों को किया अलर्ट

पुलिस की शुरुआती जांच में निवेदिता के कथित प्रेमी अंकित अहीर का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी थी. इस वजह से निवेदिता ने अंकित से दूरी बना ली थी. पुलिस के अनुसार, अंकित का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है, इसलिए उसका कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है.

ऐसे में पुलिस नवादा जानेवाली बस और ट्रेन की जांच कर रही है. रांची पुलिस ने नवादा के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया है. चूंकि, मौका-ए-वारदात पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है इसलिए जिस रास्ते से आरोपी भागा है, उसमें लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज हासिल करने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel