23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/

बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गयी है. शनिवार क़ो देवघर में दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज खड़गपुर और हरियाणा से देवघर लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. झारखंड की खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक

रांची : राज्य सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी प्रवासी मजदूरों, प्रवासी विद्यार्थियों के सहायता के लिए और इनकी वापसी में सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन झारखंड यात्रा पंजीकरण प्रपत्र वेबलिंक http://jharkhandpravasi.in/ जारी किया गया है. इससे राज्य के बाहर फंसे मजदूर जो वापस आना चाहते हैं वह खुद को पंजीकृत कर सकते हैं. जिसके जरिए उन तक सरकार की सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड वासियों से अपील है कि वो संयम बरतें, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरकार आप तक जल्द पहुंचेगी.

देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 115 हुई

रांची : बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गयी है. शनिवार क़ो देवघर में दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज खड़गपुर और हरियाणा से देवघर लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

कोटा से छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन रांची पहुंची 

कोटा से वहां फंसे छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन रांची पहुंच गयी है. रांची के हटिया स्टेशन से उन छात्रों को बसों के माध्यम से उनके घर पहुंचाया जायेगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जायेगा. वहीं सभी छात्रों की स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की जायेगी.

केरल से भी झारखंड के लोगों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि त्रिवेंद्रम (केरल) से झारखंडवासियों को लेकर एक ट्रेन झारखंड के लिए रवाना हो चुकी है. दूसरी ट्रेन आज (शनिवार को) ही कोझिकोड, केरल से खुलेगी. कोटा से छात्रों को लेकर एक ट्रेन देर रात (शनिवार) धनबाद जोन के लिए रवाना होगी. लॉकडाउन में फंसे हर झारखंडवासी को सकुशल राज्य वापस लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसद-विधायकों से की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दक्षिणी एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों एवं विधायकों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे राहत कार्यों एवं आगे की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श की

झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

गढ़वा के लिए राहत भरी खबर, जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव हुआ ठीक

गढ़वा जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शेष दो कोरोना पॉजिटिव (जो बच्चे हैं) का भी सैंपल दुबारा जांच के लिए भेजा गया है. इन दोनों के रिपोर्ट का इंतजार है. डीसी हर्ष मंगला ने इसकी पुष्टि की है.

मारवाड़ी युवा मंत्र रांची 150 लोगों को करा रहा है भोजन

कोई भूखा ना रहे, इस उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच रांची की ओर से पिछले आठ दिनों से झिरी कमड़े के शिवनगर में लोगों को भोजन कराया जा रहा है. 2 मई शनिवार को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए निरंतर 7 दिनों से मंच के लोग मानव एवं बेजुबान पशु सेवा में लगे हुए हैं. प्रशासन के सहयोग से मंच के सदस्य वैसे 150 लोगों को खाना खिला रहे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं. लॉकडाउन की वजह पिछले कई दिनों से काम पर नहीं जा रहे हैं. साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन में रखा गया

झारखंड में संक्रमित पाये गये राज्य के मरीजों में से अब तक तीन की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की. अब तक रांची में कुल 81 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है. राज्य में इस समय 78 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया गया है.

रामगढ़ में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त

तेलंगाना से आ रहे मजदूरों को रांची से चतरा लाने गई एस्कॉर्ट वाहन रामगढ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गयी. वही पांच जवान घायल हो गए. तेलंगाना से लाये गये 1250 मजदूरों में से 36 मजदूर चतरा के हैं. जब इन मजदूरों को एस्कॉर्ट कर ले जा रहा था. इस दौरान पुलिस वाहन रामगढ़ के पटेल चौक से आगे जाकर हजारीबाग जाने वाली सड़क में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. रामगढ़ सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया. दुर्घटना के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर जवानो ने दुख जताया है. इधर मजदूरों के चतरा पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

तेलंगाना से लौटे 1250 मजदूर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को तेलंगाना से 1250 प्रवासी श्रमिकों एवं झारखंड के अन्य नागरिकों के विशेष ट्रेन से वापस पहुंचने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमें इन प्रवासी मजदूरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि इतने दुख सहकर भी उन्होंने लॉकडाउन का पालन किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हमारे राज्य के मजदूर इतनी तकलीफें सहकर आखिर अपने घर पहुंचे, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए क्या हो सकती है?'' उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी लगभग मध्य रात्रि को स्वयं रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर मजदूरों का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर रहे हैं यह इन स्थितियों के लिए हमारी तैयारियों का नतीजा है. उन्होंने अपने अधिकारियेां की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जैसे ही केन्द्र सरकार ने हमें 29 अप्रैल को अपने प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को झारखंड लाने की छूट दी अगले ही क्षण से हमारी सरकार और अधिकारियों ने उन्हें लाने के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया जिसके कारण आज 48 घंटे के अंदर 1250 मजदूर अपने घरों को पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने प्रवासियों के लिए भोजन, पानी और सैनेटाइजर के साथ नये मास्क की भी व्यवस्था करवायी थी. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में देश के अन्य भागों से भी प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों तथा छात्रों को वापस लाने के लिए ऐसे ही इंतजाम किये जायेंगे.

रांची से मिले दो कोरोना पॉजिटिव

झारखंड की राजधानी रांची के हॉट स्पॉट बन गये हिंदपीढ़ी से शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वहीं पुंदाग से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इन दो नये मरीजों के मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है. वहीं केवल रांची जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गयी है. राज्यभर में 21 लोग स्वस्थ भी हुए है. कोरोनावायरस संक्रमण से राज्य में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें