मुख्य बातें
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों ने तांडव मचाया है. पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा से 10 किलोमीटर दूर करीब 200 हथियारबंद माओवादियों ने एक भवन को उड़ा दिया और वहां खड़ी बाइक को ब्लास्ट करके उड़ा दिया. नक्सलियों ने जिस भवन को उड़ाया है, वह वन विभाग का था. नक्सलियों के तांडव मचाये जाने के बाद पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में माओवादियों की तलाश तेज कर दी है. सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. झारखंड की लेटेस्ट एवं अपडेट खबरों के लिए बने रहें (प्रभात खबर) prabhatkhabar.com के साथ…
