20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए डीएसपीएमयू की 26 सदस्यीय टीम रांची से रवाना

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

डीएसपीएमयू: अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए 26 सदस्यीय टीम रवाना, वीसी बोले-अपना सर्वश्रेष्ठ दें खिलाड़ी

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की वुडबॉल की 16 सदस्यीय टीम जयपुर में 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शामिल होगी. मेरठ में 1 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 10 सदस्यीय दल विश्वविद्यालय से रवाना हुआ. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने 26 सदस्यीय दल को शुभकामनाएं दीं. कुलपति ने प्रतिभागियों से कहा कि पूर्व की तरह विश्वविद्यालय की यह अपेक्षा है कि आप इस प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें और परिणाम की चिंता न करें. सकारात्मक और संतुलित होकर पूरे मनोयोग से प्रतियोगिता में शामिल हों. कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को यह पूर्ण विश्वास है कि इन प्रतिगिताओं में आप प्रतिभागी स्वयं और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे. मौके पर वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा, खेल निदेशक डॉ अभय सागर मिंज एवं प्रो राजेश कुमार सिंह मौजूद थे.

Jharkhand Breaking News Live:अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए डीएसपीएमयू की 26 सदस्यीय टीम रांची से रवाना
Jharkhand breaking news live:अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए डीएसपीएमयू की 26 सदस्यीय टीम रांची से रवाना 1

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब के पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब के पूजा पंडाल का आज मंगलवार को भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल एवं एडीएम राजेश्वर नाथ अलोक ने किया. अतिथि के रूप में बिन्दुल वर्मा, अशोक पुरोहित, ललित ओझा, निर्मल शर्मा उपस्थित थे. मुख्य संरक्षक किशोर शौक, रमेश सिंह, उदय साहू, राजकुमार गुप्ता, संरक्षक प्रदीप गुप्ता, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, कार्यकारणी अध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह), प्रवक्ता नमन भारतीय, राहुल सिंह, रवि सिंह, आकाश रजक, करण सिंह, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, यश वर्मा, समीर नायक शामिल थे.

Jharkhand Breaking News Live:अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए डीएसपीएमयू की 26 सदस्यीय टीम रांची से रवाना
Jharkhand breaking news live:अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए डीएसपीएमयू की 26 सदस्यीय टीम रांची से रवाना 2

IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का से करीब 11 घंटे हुई पूछताछ

रांची : मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकले. ईडी अधिकारियों ने श्री एक्का से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. श्री एक्का से ईडी अधिकारियों ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. इससे पहले सोमवार को भी उनसे पूछताछ की गयी. बताया गया कि विशाल चौधरी से जुड़े मामले को लेकर ईडी अधिकारियों ने कई सवाल किये.

सीएम हेमंत ने राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु डॉ प्रवीण उरांव के निधन पर जताया शोक

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी और राष्ट्रीय सरना धर्म अगुआ डॉ प्रवीण उरांव जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने संवेदना जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. डॉ प्रवीण हमेशा झारखंड की संस्कृति के लिए जीये. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

पटना से कार बुक कर धनबाद की जगह देवघर लाया, चोरी कर भाग निकला

देवघर : ट्रेवल कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ दो लोगों ने पटना से कार बुकिंग कर धनबाद के लिये चले और रास्ते से उसे बहला कर देवघर ले आया. यहां सभी पटेल चौक के समीप एक होटल में ठहरे. रात में ट्रेवल कंपनी के कर्मी की मोबाइल सहित कार चोरी कर वे दोनों भाग निकले. इस संबंध में पटना में काम करने वाले ट्रेवल कंपनी के कर्मी ने नगर थाना देवघर में उन दोनों के खिलाफ शिकायत दी है. बिहार के गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के जमुआरा गांव निवासी अमन राज ने गाड़ी बुकिंग कर लाने वाले हर्ष सिंह व मंजीत सिंह को आरोपी बनाते हुए उनमें से एक का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. बताया कि कार मालिक ने उस गाड़ी दिया. इसके बाद एसके पुरी पार्क पार्क से हर्ष व मंजीत को लेकर 25 मार्च को धनबाद के लिये चला. रास्ते में बताया कि उनलोगों को दर्शन के लिये देवघर भी जाना है. वहीं, उसकी बेटी धनबाद से आ जायेगी. सभी साथ वापस लौट जायेंगे. बरही से उसे देवघर के लिए मोड़ लिया. उसे बहलाकर वे लोग देवघर आये और रात में गाड़ी सहित उसकी मोबाइल चोरी कर वे लोग फरार हो गये. मामले में उसने कार्रवाई की मांग की है.

IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का से ईडी ऑफिस में पूछताछ जारी

रांची : मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू हो गयी है. आईएएस अधिकारी श्री एक्का से मंगलवार को दूसरे दिन भी ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पहले दिन श्री एक्का ने विशाल चौधरी के घर सरकारी फाइलों के निबटाने के आरोपों से साफ इनकार किया था.

सिमडेगा के ओड़गा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने घंटों पैसेंजर ट्रेन को रोका

सिमडेगा : विभिन्न समस्याओं को लेकर ओड़गा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे पैसेंजर ट्रेन को रोका गया. आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गये. इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई.

झुमरीतिलैया के 2 होटल में छापेमारी, पुलिस ने 5 संदिग्ध जोड़े को पकड़ा

कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के स्टेशन रोड स्थित दो होटलों में छापेमारी की गयी. दोनों होटल से पांच संदिग्ध जोड़े को पुलिस ने बरामद किया है. पकड़ाये संदिग्ध जोड़े से पुलिस पूछताछ कर रही है.

धनबाद रेल थाने के इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

धनबाद : धनबाद रेल थाना के इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद की मंगलवार को मौत हो गयी. अमरजीत प्रसाद फिलहाल निलंबित थे. वह रेल थाना से पैदल ही रेल एसपी कार्यालय जा रहे थे. रास्ते में ही सड़क किनारे गिर गये. आस-पास के दुकानदारों ने उन्हें उठा कर बगल के रेल अस्पताल ले गये. रेल अस्पताल से पुलिस इंस्पेक्टर को एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी उम्र लगभग 52 वर्ष बतायी जाती है. उनके परिजन जमशेदपुर में रहते हैं. रेल इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद की मौत के बाद जालान अस्पताल में रेल डीएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे.

चैती नवरात्र. आज खुल जायेंगे सभी पूजा पंडालों के पट

नवपत्रिका प्रवेश के साथ मंगलवार को माता रानी का पट खोल दिया जायेगा. इसी के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू हो जायेगी. मंगलवार रात 8:29 बजे तक सप्तमी रहने के कारण मां की आराधना के लिए काफी समय मिलेगा. वहीं बुधवार रात 10:01 बजे तक महाष्टमी मिलने के कारण इसी दिन रात में संधि पूजा व अष्टमी का उपवास किया जायेगा.

पलामू के चौगोना धाम के पास पिकअप वाहन ने पिता-पुत्री को रौंदा

पलामू के मेदिनीनगर औरंगाबाद के मार्ग के नावाबाजार स्थित चौगावां धाम स्थित एनएच 98 पर पिकअप वाहन के धक्के से पिता -पुत्री की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह पांच बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क एनएच 98 को जाम कर दिया है.

रांची के स्वर्णरेखा पुल के नीचे एक अज्ञात का शव बरामद

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ऒबरिया रोड स्वर्णरेखा पुल के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. जिसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

उदयमान सूर्य को अर्ध देने के साथ चैती छठ का समापन

साहिबगंज में उदयमान सूर्य को अर्ध देने के साथ ही छठ व्रतियों ने छठ का पारन किया और चैती छठ का समापन हुआ.

मेगा ट्रेड फेयर 28 अप्रैल से

28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन होना है. इसमें झारखंड चेंबर व जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स ने राज्य के व्यापारियों से सहभागिता की अपील की. ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों का भयादोहन होने की शिकायतों पर भी चर्चा हुई. निगम द्वारा बहुबाजार चौक स्थित दुकानों को एक सप्ताह में खाली करने के मामले में सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया गया.

हजारीबाग में आज निकलेगा अंतिम मंगला जुलूस

हजारीबाग में आज अंतिम मंगला जुलूस शोभा यात्रा निकलेगी. मंगला शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन तैयार है. छोटा गवाल टोली, ओकानी, खिरगांव, ओकनी समेत कई रामनोवमी पूजा समितियों द्वारा अंतिम मंगला शोभा यात्रा निकाले जायेंगे. शोभा यात्रा मेन रोड में पंच मंदिर चौक, झंडा चौक होते हुए अपने अखाड़ा में लौटेगी. शहर से सटे मुहल्ले के अखाड़े की शोभा यात्रा अपने अपने मुहल्ले में भ्रमण करेगी. कोर्रा, बाबूगाँव,मातवारी, नूरा, मंडई समेत कई अखाड़े धारी मुहल्ले के चौक पर मंगला जुलूस रहेगा. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, एसडीओ विद्या भूषण प्रसाद, सदर सीओ राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति मंगला जुलूस पर निगरानी रखेंगे.

आज से नयी व्यवस्था के साथ शुरू होगा रांची का सदर अस्पताल

राजधानी के सदर अस्पताल में बहुत जल्द लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी. करीब 15 साल के इंतजार के बाद अस्पताल के नये परिसर में बने भवन में इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 520 बेड का अस्पताल शुरू होने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को दिन के 11:30 बजे इस नयी व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा आज

रांची. श्री रामनवमी पर निकाली जानेवाली अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा आज रात आठ बजे निकलेगी. शोभायात्रा विभिन्न अखाड़ों से होते हुए अपर बाजार महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगी. यहां खेलकूद का प्रदर्शन होगा. इससे पहले महावीर चौक पर अखाड़ेधारियों का स्वागत होगा. बुधवार को महाष्टमी की झांकी निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें