27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: केंद्रीय उपसचिव आरती शर्मा ने बोकारो के आदिवासी गांवों का किया दौरा

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

केंद्रीय उपसचिव आरती शर्मा ने बोकारो के आदिवासी गांवों का किया दौरा, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

ललपनिया,(बोकारो) नागेश्वर: केंद्रीय उपसचिव आरती शर्मा मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बोकारो के गोमिया प्रखंड की ललपनिया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव अईयर और सियारी पहुंचीं. लोटा-पानी एवं सखूवा पत्ते से बनी टोपी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. वे आदिवासी महिलाओं के साथ मांदर की थाप पर नृत्य कीं. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सभा की गयी. सभा में अईयर के आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के उपग्राम प्रधान अनिल कुमार हांसदा ने क्षेत्र व आदिवासियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारियों की टीम पहुंची बोकारो, देखी औजार निर्माण की कला

रांची: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के वेबिनार में बोकारो के भेंडरा से नरेश विश्वकर्मा शामिल हुए थे. दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा झारखंड प्रदेश की एक टीम विश्वकर्मा वंशज लोहकर के द्वारा घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के औजार निर्माण की कला देखने एवं उस क्षेत्र में रहने वाले विश्वकर्मा वंशज लोहार की जीवन शैली को जानने के लिए विश्वकर्मा महासभा झारखंड के प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में छह सदस्य की टीम बोकारो के भेंडरा गई. इस टीम में रांची जिला के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, सुरेंद्र सुरीन, कृष्णा शर्मा एवं बोकारो प्रभारी सुरेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. उस क्षेत्र के मुखिया नरेश विश्वकर्मा ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया.

खूंटी में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से

खूंटी, चंदन: खूंटी जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर से होगी. 26 दिसंबर तक यह चलेगा. इसके तहत पंचायतवार शिविर लगाया जाएगा. इसमें ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृति प्रदान करने के लिए शिविर में अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा.

कोडरमा के चंदवारा में जमीन विवाद में मारपीट, बुजुर्ग की मौत, 10 लोग घायल

चंदवारा, कोडरमा: कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम में मंगलवार की शाम चार बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया है. इनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

सीएम हेमंत सोरेन को अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन के लिए किया आमंत्रित

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़, लालपनिया, गोमिया, बोकारो के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 26-27 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस महासम्मेलन में देश -विदेश से हज़ारों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में लुगुबुरु घंटाबाड़ी के अध्यक्ष बबली सोरेन, देश परगना बैजू मुर्मू , जयराम हांसदा, बबलू हेंब्रम, दासमाथ हांसदा, दुर्गा चरण मुर्मू ,सीता मुर्मू और सविता टुडू शामिल थीं.

गढ़वा में पिता ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

रंका(गढ़वा): गढ़वा जिले के रंका थाना के नगारी गांव में महापर्व छठ की रात नाबालिग बेटी की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है.

ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में हुए हादसे के 5 घंटे बाद खुला जाम

ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में हुए हादसे के 5 घंटे बाद जाम को हटाया जा सका. घटना के बाद से ही रामगढ़-रांची फोर लेन जाम कर दिया गया था. एनएच-33 के दोनों ओर जाम में सैंकड़ों गाड़ियां फंस गईं थीं. लगभग 2.30 बजे जाम को हटाया गया. फिर धीरे-धीरे गाड़ियों को जाम से निकाला गया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए Click करें.

करंट लगने की वजह से पांच हाथियों की मौत

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी वन क्षेत्र में से तीन हाथी का बच्चा समेत पांच हाथियों की मौत हो गयी है. मौत ऊपरबांधा जंगल के पास करंट लगने की वजह से हुई है. हैरत की बात तो ये है कि दोपहर 1:00 बजे तक वन विभाग को भनक तक नहीं लगी थी.

रेलवे कर्मचारियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल के लिए किया गुप्त मतदान

ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल के लिए गुप्त मतदान किया. गोमो शाखाध्यक्ष एके भगत ने बताया कि केंद्र सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को हटाकर न्यू पेंशन स्कीम शुरू कर दिया है. ये कर्मचारियों के साथ पूरी तरह से धोखा है .

पलामू पहुंचे मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

मशहूर कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर आज झारखंड के पलामू जिला पहुंचे हैं. वे हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पहुंचे. जहां यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद देवकीनंदन ठाकुर कलश यात्रा के लिए कोयल नदी तट पर रवाना हुए.

गिरिडीह में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बेंगाबाद, गांडेय और मुफ्फसिल थाना इलाके में एक साथ छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 17 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं.

चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर, एक ट्रैक्टर और दो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक उत्तराखंड में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. मरने वालों में ट्रेलर का चालक और खालासी शामिल है. वहीं, घायल रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद दोनों ओर सड़क जाम है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज रांची होते हुए जाएंगे नई दिल्ली

रांची/पुरुलिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को रांची आयेंगे. अश्विनी वैष्णव टाटा से स्पेशल ट्रेन से पुरूलिया होते हुए रांची पहुंचेंगे और वह वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो के अनुसार रेल मंत्री की ट्रेन पुरुलिया के बलरामपुर, पुरुलिया, जॉयपुर व झालदा स्टेशन पर होते रांची जायेंगे.

योगेंद्र तिवारी की पीएमएलए कोर्ट में पेशी आज

शराब घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को जेल में न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को पीएमएल कोर्ट रांची में पेश किया जायेगा. इस मामले में इडी ने 19 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 14 दिनों तक रिमांड पर इनसे पूछताछ की थी. फिर इडी कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में योगेंद्र तिवारी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया था.

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई आज

रांची : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर थाना में आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज प्राथमिकी को चुनाैती देनेवाली हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 21 नवंबर को सुनवाई होगी. इस मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ 21 नवंबर तक पीड़क कार्रवाई करने पर रोक है. पिछली सुनवाई के दाैरान हाइकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी हेमंत सोरेन ने याचिका दायर कर आदित्यपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी (418/2014) को निरस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें