25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद आदित्य साहु

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

उत्तराखंड टनल में फंसे ओरमांझी के मजदूरों के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद आदित्य साहु

ओरमांझी, रोहित लाल महतो: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे खीराबेड़ा (ओरमांझी) के मजदूरों अनिल बेदिया, राजेंद्र बेदिया, सुकराम बेदिया के परिजनों से राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहु ने शनिवार को मुलाकात की. ग्रामीणों व तीनों मजदूरों के परिजनों को राज्यसभा सांसद ने मदद को लेकर आश्वस्त किया कि सभी मजदूर सुरंग में सुरक्षित हैं. सरकार द्वारा उन्हें निकालने का प्रयास जारी है. सांसद ने तीनों मजदूरों के परिजनों को तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ओरमांझी सीओ को निर्देश दिया.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महापर्व छठ की दी बधाई

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आज शनिवार को गवर्नर सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की और लोकआस्था के महापर्व छठ की बधाई दी.

मुरी रेल रोको आंदोलन के छह आंदोलनकारियों को रेलवे की अदालत से मिली बेल

रांची: मुरी रेल टेका (रोको) आंदोलन की अगुवाई करने वाले छह आंदोलनकारियों को आज शनिवार को रांची की रेलवे अदालत से जमानत मिल गयी. 20 सितंबर 2023 को टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले कुरमी/कुड़मी महतो समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर 12 घंटे तक रेल रोको आंदोलन चलाया गया था.

बुधनी मंझियाइन का पंचेत में हुआ अंतिम संस्कार

धनबाद: बुधनी मंझियाइन का आज शनिवार को पंचेत में अंतिम संस्कार हुआ. छह दिसंबर 1959 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ डीवीसी पंचेत डैम का उद्घाटन कर देशभर में चर्चित और इसी दौरान उन्हें माला पहनाने के कारण आदिवासी समाज से बहिष्कृत बुधनी मंझियाइन का शुक्रवार की रात आठ बजे निधन हो गया. डीवीसी के पंचेत हिल हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 85 वर्ष की थीं और कई महीनों से बीमार चल रही थीं. बुधनी का पैतृक गांव तत्कालीन मानभूम जिला के खैरबना में था, जो डैम निर्माण के दौरान पूर्णत: विस्थापित हो गया.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले रांची के विधायक सीपी सिंह, छठ  पूजा की दीं शुभकामनाएं

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज शनिवार को विधायक सीपी सिंह ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं.

लापता युवक का शव बरामद

कोडरमा में 2 दिन से लापता चल रहे युवक नन्हे मियां का शव शिवसागर तालाब से बरामद हुआ है. वो डोमचांच थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

रांची का कांके रोड आज एक तरफ रहेगा बंद 

रांची: कांके रोड मिसिर गोंदा जतरा टांड़ में 18 नवंबर को जतरा पूजा है. इसे देखते हुए दिन के दो बजे से कांके रोड का एक तरफ का रोड चांदनी चौक से रिलायंस मार्ट तक बंद रहेगा. रिलायंस मार्ट कांके रोड से सीसीएल गांधीनगर मुख्य गेट तक दायां लेन जतरा झांकी के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं कांके रोड के चांदनी चौक से राममंदिर चौक तक वाहन बायें लेन का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें