29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पिछली सरकार के कारण बाजार समिति की हालत खराब, सिमडेगा में बोले रविंद्र सिंह

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पिछली सरकार के कारण बाजार समिति की हालत हुई खराब: रविंद्र सिंह

सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिमडेगा पहुंचे. सबसे पहले रविंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ रामरेखा धाम गए. रामरेखा धाम में माथा टेक कर भगवान की पूजा अर्चना की. रामरेखा धाम की प्राकृतिक दृश्य को देखकर भी काफी खुश हुए. मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने के बाद पुरोहितों से आशीर्वाद लेकर वे पुण: मुख्यालय पहुंचे. मुख्यालय में स्थित कृषि बाजार समिति परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर को अत्यंत ही जर्जर व खस्ता हालत बाजार समिति परिसर देखने को मिला. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के कारण बाजार समिति की हालत इतनी खराब हो गई है. पिछली सरकार ने बाजार समिति को भंग कर दिया. जिस कारण छोटे व्यवसायी और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हेमंत सरकार ने पुण: उत्पादन बाजार समिति को फंक्शन में लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वे राज्य के सभी जिलों में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर का निरीक्षण कर रहे है. निरीक्षण करने के बाद वे सरकार को रिर्पोट सौंपेंगे. रविंद्र सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बड़े व्यवसाईयों पूंजीपतियों को आगे बढ़ने का काम कर रही है. जबकि कृषि उत्पादन बाजार समिति से छोटे-छोटे व्यवसाईयों को लाभ होगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बड़े व्यवसाईयों को पाल रही है. एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के बाद तत्काल दो वर्षों तक कोरोना का मार राज्य झेलता रहा. उसके बाद लगातार राज्य पटरी पर लौट रही है. विकास कार्य दिखने लगा है. सरकार के लगभग 4 साल पूरे होने को है किंतु बालू घाट की नीलामी नहीं हाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है. मौके पर मुख्य रूप से कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव कृष्ण कन्हैया, जॉनसन मिंज, मनोज साय, रणधीर, अनूप केसरी, प्रदीप केसरी के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे.

झारखंड के बालू घाट में मिला पश्चिम बंगाल के युवक का शव, दो संदिग्ध हिरासत में

रानीश्वर(दुमका): झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को मयुराक्षी नदी के दिगुली बालूघाट के समीप नदी के बालू में गड़ा हुआ एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया है. बालू में दफनाये गये शव को निकलवा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. मृतक की पहचान दिगुली गांव से सटे पश्चिम बंगाल के सिउड़ी थाना अंतर्गत केंदुली गांव के 27 वर्षीय विनय कुमार बागती के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक चार दिनों से लापता था. इस संबंध में गुरुवार को मृतक की पत्नी ने ग्रामीणों के साथ रानीश्वर थाना पहुंच कर पति के चार दिनों से लापता होने की सूचना दी थी. थाना पहुंचे लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का साइकिल दिगुली गांव के समीप मिली थी. मृतक बंगाल सीमा के केंदुली बालू घाट पर काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक का किसी महिला से प्रेम प्रसंग था. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि मृतक के पत्नी रमा बागती ने पति की हत्या की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार दिगुली गांव से दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार की सुबह नदी किनारे दिगुली बालू घाट के समीप मवेशी चराने वाले कुछ लोगों को दुर्गंध मिला. नजदीक जाकर देखा तो बालू में कुछ गड़ा हुआ दिखा.

धनबाद के केंदुआ में उत्पाद विभाग की होटलों में छापेमारी, शराब जब्त, एक गिरफ्तार

केंदुआ: शुक्रवार की शाम केंदुआ के दो होटलों गुप्ता व विजय होटल में उत्पाद विभाग के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे. इस दौरान छापेमारी करने आई उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्ता होटल व विजय होटल से शराब की कई बोतलें जब्त कीं. इस बीच छापेमारी के दौरान केंदुआपुल के समीप स्थित विजय होटल में उत्पाद विभाग की टीम व होटल के मालिक विजय यादव व उनके भाई बिमलेश कुमार यादव (बाबा) के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम व विजय यादव व बिमलेश कुमार यादव (बाबा) के बीच धक्का- मुक्की शुरू हो गयी. होटल के बाहर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. इससे केंदुआ धनबाद मुख्यमार्ग पर जाम लग गया. उत्पाद विभाग की टीम बिमलेश कुमार यादव व विजय यादव को पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. इसी बीच विजय होटल के मालिक विजय यादव सड़क पर गिर गये व बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने विजय यादव को छोड़कर उनके भाई बिमलेश यादव को अपने साथ धनबाद ले गयी. इस बीच विजय यादव के घर की महिलाएं घर से बाहर निकल उत्पाद विभाग के अधिकारियों से मिन्नतें करती रहीं. विजय यादव ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दबाव देकर पैसा लेकर अधिकारी सरकारी शराब होटल में बेचने को मजबूर करते हैं. होटल में शराब बेचने पर छापेमारी करते हैं व मारपीट कर शराब जब्त करते हैं.

टेबो पुलिस ने की छापेमारी, 1 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

बंदगांव-टेबो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पराया गांव एवं लोटा गांव के नाला में महुआ शराब के खिलाफ टेबो थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा ने छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 100 किलो जावा महुआ को जब्त कर घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया. महुआ शराब बनाने वाली भट्टी को भी नष्ट कर दिया. पुलिस को देखते ही शराब बनाने वाले जंगल में भाग गए. मौके पर थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा ने ग्रामीणों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति महुआ शराब ना बनाएं अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा.

खूंटी में प्रचारक की हत्या, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

तोरपा/रनियाः रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा बड़काटोली में गुरुवार की रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही प्रचारक आनंद पतरस तोपनो उर्फ चरका (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार आनंद पतरस तोपनो को घर से उठाकर अपराधी घर के पास से कुछ दूरी पर ले गये थे. जहां उसकी लाठी-डंडे से पीटकर तथा धारदार हथियार से वार हत्या कर दिया. जिसके बाद शव को एक झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. इसे लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने तोरपा में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों में गांव के ही अभिषेक केरकेट्टा, बोतलो निवासी पोलीकार्प भेंगरा, सुनील भेंगरा और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच विवाद था. गिरफ्तारी अभियान में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुअनि निशांत केरकेट्टा, सुनील कुमार मेहता, मिथिलेश जमादार और सशस्त्र बल शामिल थे.

इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी प्रोग्राम व पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू

रांची: सीयूजे में इंटीग्रेटेड यूजी पीजी प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. यूजीसी द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को सभी विश्वविद्यालय को जारी निर्देश के अनुसार सीयूजे द्वारा अपने यहां इंटीग्रेटेड यूजी पीजी प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2023 तक है. इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन सीयूजे की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. इस मॉप-अप एडमिशन राउंड सीयूटी 2023 में शामिल होने की अनिवार्यता हटा दी गई है. सीयूटी 2023 में किसी भी विषय में शामिल अभ्यर्थियों को इस मॉप-अप एडमिन राउंड में प्राथमिकता दी जाएगी. वैसे अभ्यर्थी जो सीयूटी 2023 में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन न्यूनतम क्वालिफाइंग परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे भी इस मॉप-अप एडमिन राउंड में शामिल हो सकते हैं.

पलामू के मेदिनीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के आबादगंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस जांच कर रही है.

सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह सड़क हादसे में घायल, दुर्गापुर में चल रहा इलाज

देवघर: सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह गुरुवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गए. हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में इन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सारठ से देर रात मधुपुर लौटने क्रम में ये घटना हुई है. पूर्व विधायक चुन्ना सिंह को मामूली चोट लगी है. डॉक्टरों के मुताबिक वे खतरे से बाहर हैं. दुर्गापुर में उनका इलाज चल रहा है.

20 हजार रुपये रिश्वत लेते डीएसई ऑफिस के कर्मी को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह. पेंशन की स्वीकृति दिलाने के नाम पर रिश्वत जिला शिक्षा अधीक्षक ऑफिस के कर्मी मिथलेश गौतम को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम गौतम को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार मिथलेश गौतम को अपने साथ धनबाद ले गयी है. बताया जाता है कि डीएसई विनय कुमार के कार्यालय में कार्यरत मिथिलेश गौतम एक शिक्षक से पेंशन की स्वीकृति दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद उक्त शिक्षक ने इस मामले की शिकायत एसीबी धनबाद से की थी. जिसके बाद एसीबी धनबाद की टीम ने गिरिडीह के पपरवाटांड स्थित समाहरणालय में स्थित डीएसई के कार्यालय में रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत लेते मिथिलेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है.

गढ़वा में चलती आटो में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया लूटपाट

केतार, संदीप कुमार : भवनाथपुर मुख्य पथ पर छहमैलवा गांव के समीप जंगल में ले जाकर एक महिला से लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोन से अपने छह माह के बच्चे के साथ से अपने मायके श्री बंशीधर नगर के हेन्हो गांव आने के लिये शुक्रवार को लगभग ग्यारह बजे विण्ढमगंज से एक पीले रंग का टेंपो पकड़ी. इसमें पहले से ही टेंपो चालक के साथ चार- पांच बदमाश सवारी के रूप में सवार थें. जो विण्ढमगंज से श्रीवंशीधर. नगर आने के क्रम में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर महिला एवं उसके बच्चे को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छहमैलवा गांव के समीप मुख्य पथ से 100 मीटर अंदर जंगल में ले गयें. जहां महिला के जेवर एवं ₹1000 नगर लूट कर फरार हो गयें. यहां से होश में आने के बाद उक्त महिला मुख्य सड़क पर आई. उसके बाद आप बीती ग्रामीणों को बताई. महिला ने बताया कि उप्त लोग के हाथों में चाकू था. मामले की जानकारी मिलती ही श्री बंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी एवं भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को मेडिकल के लिये भेज तथा उक्त मामले की जांच में जुट गयें.

Jharkhand Breaking News Live: पिछली सरकार के कारण बाजार समिति की हालत खराब, सिमडेगा में बोले रविंद्र सिंह
Jharkhand breaking news live: पिछली सरकार के कारण बाजार समिति की हालत खराब, सिमडेगा में बोले रविंद्र सिंह 1

झारखंड महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण करने पहुंचे सीएम

झारखंड महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण करने सीएम पहुंचे गए है. सीएम ने शुभंकर का उद्घाटन किया.

राज्यपाल ने BBMKU के कुलपति को किया पदमुक्त

राज्यपाल ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रो सुखदेव को कुलपति के पद से पदमुक्त किया. राज्य के विश्वविद्यालयों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बेरमो विधायक के आवास के बाहर धूं-धूं कर जली बुलेट

रांची के कचहरी के पास बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास के समीप बीच सड़क पर अचानक बुलेट धू-धू कर जलाने लगी बाइक से निकलती आग की ऊंची लपटों के साथ सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग अतिहातन कुछ लोग तो सड़क के किनारे रुक गए लेकिन कुछ लोग दुर्घटना को निमत्रण देते हुए सड़क पर आवागमन करते रहे. सड़क पर मची हंगामे के बीच पहुंचे बेरमो विधायक ने साहस का परिचय देते हुए खुद ट्रैफिक का जिम्मा संभाला और सड़क पर उतर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में लोगों को रोकने लगे और अगलगी से लोगों को दूर करने लगे. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि बिजली के खंबों को भी अपने चपेटे में ले ली और फिर बिजली की तार से भी ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी. यह मजार करीब 45 मिनट तक चलता रहा. आग का भीषण रूप देख बेरमो विधायन अपनूप सिंह ने अपने घर से पाइप के सहर पानी लेकर बाइक को बुझाने में लग गए. इतना ही नहीं आग बुझाने वाले यंत्र से खुद आग को काबू करने लगे. सड़क पर उनका यह रूप देख कोई नहीं बता पा रहा था कि यह विधायक है. हार किसी को लग रहा था मानो वह पुलिस से है तो कभी दमकल विभाग से.

भाजपा नेता अभय सिंह को मिली 186 दिनों बाद जमानत, जल्द होंगे रिहा

जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह को जमानत मिल गयी है. मानगो थाना में मो सागिर द्वारा दायर कराये गये रंगदारी के मामले में जमानत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल चौधरी की अदालत में सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत प्रदान की गयी. कागजी कार्रवाई पूरी होते ही घाघीडीह सेंट्रल जेल से रिहा होंगे. कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2-3 में 10 अप्रैल की शाम हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 21 जुलाई को कदमा मामले में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली थी. हाईकोर्ट से जमानत संबंधी आदेश मिलने के बाकी प्रक्रिया जब तक पूरी होती, जमशेदपुर पुलिस ने उनके खिलाफ साकची व मानगो के दो मामले दर्ज कर प्रोड्कशन करा दिया था. अभय सिंह को जमानत मिलने की खबर मिलते ही पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाया.

कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन

पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में वर्षों से अपना मजबूत साम्राज्य स्थापित किये भाकपा माओवादी नक्सलियों का पैर उखाड़ने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने बडे़ स्तर पर ऑपरेशन प्रारंभ किया. सूत्रों की मानें तो यह ऑपरेशन 11 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है. भारी तादाद में पुलिस बल को विभिन्न थाना क्षेत्र के जंगल रास्ते कोल्हान जंगल में शरण लिये नक्सलियों के गढ़ में भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बडा़ ऑपरेशन है.

झारखंड हाईकोर्ट से सीएम हेमंत सोरेन की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट के बाद झारखंड हाईकोर्ट से भी सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम की क्रिमिनल रिट याचिका खारिज कर दी है.

गिरिडीह में ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत

गिरिडीह. न्यू गिरिडीह - कोडरमा रेल लाइन पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. इस ट्रेन से कट कर एक दिव्यांग की मौत हो गई. मृतक का पहचान आबिद अंसारी के रूप में हुई. बताया गया कि कोडरमा से न्यू गिरिडीह तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 8:00 बजे सलैया स्टेशन के समीप पहुंची इसी दौरान एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई. बताया गया कि पति - पत्नी में विवाद कुछ दिन से चल रहा था इसके कारण कल भी अपनी जान देने के लिए गया था तो ग्रमीण ने उसे देख तो उसे समझा - बुझा कर घर ले गया और आज सुबह में वह ट्रेन के पटरी के पास जा कर जैसे ट्रेन आया वो उसके नीचे चला गया और अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, वंही जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गुड्स शेड में मालगाड़ी हुई बेपटरी,12 घंटे बाद लाइन हुआ क्लियर

सरिया. पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में एम टी मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. जानकारी मिलते ही स्टेशन सुपरिटेंडेंट सन भट्टाचार्य,आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरुण राम,कैरिज विभाग के कर्मी सहित अन्य संबंधित लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा बेपटरी हुए डिब्बे को उठाने में लग गए. घटना गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे की है.इस संबंध में स्टेशन सुपरिटेंडेंट एस एन भट्टाचार्य ने बताया कि गुड्स शेड में अनाज लदे 54 डब्बे का मालगाड़ी का एक रैक लगा हुआ था.अनाज उतारने के बाद इंजन सभी खाली डिब्बे को पश्चिम दिशा की ओर लेकर जा रहा था.इसी बीच लगभग 10 मीटर की दूरी में ही इंजन से 34 वां मालगाड़ी का एक डब्बा गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे बेपटरी हो गया.जिसे संबंधित विभाग को सूचना देकर ट्रैक को दुरुस्त किया गया.इसमें रेलवे यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग आज

जमशेदपुर . टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को सुबह दस बजे से होगी. हर दो माह में एक बार होने वाली बैठक में बाइ सिक्स कर्मचारियों के नियोजन को लेकर उप श्रमायुक्त के फैसले सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.

सीएम की मां रूपी सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार, आज मिल सकती है छुट्टी

रांची. हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. गुरुवार को उन्होंने अस्पताल के कॉरिडोर में कुछ देर मॉर्निंग वॉक किया. अस्पताल के निदेशक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि उन्हें कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 93 से 94 रह रहा है. शुक्रवार को कुछ आवश्यक जांच करायी जायेगी. रिपोर्ट में सबकुछ सही रहने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर रूपी सोरेन को हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिसिन और क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अस्पताल आकर मां के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

आज देशभर में रिलीज होगी फिल्म अब तो सब भगवान भरोसे

रांची. फिल्म अब तो सब भगवान भरोसे 13 अक्तूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर रिलीज होगी. प्लाटून वन बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक सुधाकर नीलमणि एकलव्य हैं. इसी फिल्म से शिलादित्य बोरा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग देवघर में हुई है. इस फिल्म में काम कर चुके स्थानीय कलाकार गुरुवार को कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी पहुंचे. यहां स्थित स्टूडियो थिएटर में स्टूडेंट्स के साथ उनका इंटरएक्टिव सेशन हुआ. कलाकारों में पंकज सिन्हा, जितेंद्र वाढ़ेर, विक्की माधवन, निलेश कुमार, अंश कुमार और साहिल शर्मा थे.

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई आज

रांची. हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री) की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी. यह मामला चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से पक्ष रखे जाने की संभावना है. प्रार्थी हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका में इडी के समन व उसके अधिकार को चुनाैती दी गयी है. साथ ही पीएमएलए-2002 की धारा-50 व 63 की वैधता को भी चुनौती दी गयी है. कहा गया है कि उक्त धाराएं संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार का हनन करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें