11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग

पलामू के मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन स्थित एक दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर टीओपी दो के प्रभारी व जवान मौके पर पहुंचे. दमकल को सूचना दी गई है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. ठंड से बचने के लिए जगह-जगह जलाए गए अलाव से दुकान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

बाइक लूट कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवघर की जसीडीह पुलिस ने बाइक लूट में शामिल तीन लुटेरों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है. इस बाबत एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी दी.

रांची के चान्हो के सीओ जफर हसनात किए गए सस्पेंड

चान्हो : रांची के चान्हो के सीओ (अंचलाधिकारी) जफर हसनात को निलंबित कर दिया गया है. जफर हसनात पर चान्हो अंचल के रानीचांचो में कपटपूर्ण तरीके से खरीदी गयी 35 एकड़ जमीन के विक्रय दस्तावेजों को रद्द करने संबंधी आवेदन पत्र पर प्रतिवेदन व स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने का आरोप है.

हजारीबाग में एक करोड़ की अफीम व 13 लाख कैश बरामद, एक महिला गिरफ्तार

हजारीबाग : नये साल के दूसरे दिन हजारीबाग की पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य कीअफीम, 13 लाख नकद सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के घोलतवीर गांव की रूदनी देवी पति कामेश्वर साव के रूप में हुआ है. एसपी मनोज रतन चोथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में छापामारी की गई. इस क्रम में रूदनी देवी के घर प्लास्टिक बाल्टी में 19 किलो 400 ग्राम अफीम और घर से 13 लाख नगद जब्त हुआ. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि इसका दामाद चतरा सदर हफुआ गांव के ज्ञानी साव ने अफीम और नगद राशि रखा था. उन्होंने बताया कि जब्त राशि अफीम खरीदार ने अग्रिम रूप में दिया गया था.

रांची में रेलवे और एयरलाइन पर कोहरे की मार, कई ट्रेनें- फ्लाइट लेट

रांची : रांची में कोहरे की मार रेलवे और एयरलाइन पर पड़ी है. कई ट्रेनें और फ्लाइटें लेट है. अगर आपको यात्रा करनी है, तो लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकले. दिल्ली से आने वाली एयर एशिया की विमान लेट चल रही है. वहीं, दिल्ली-रांची गो फर्स्ट और कोलकाता-रांची इंडोगो विमान के लेट चलने की सूचना है.

Jharkhand Breaking News Live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश
Jharkhand breaking news live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश 1
Jharkhand Breaking News Live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश
Jharkhand breaking news live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश 2
Jharkhand Breaking News Live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश
Jharkhand breaking news live: पलामू के मेदिनीनगर में एक दुकान में लगी आग, बुझाने की हो रही कोशिश 3

रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा की अल्ट्रासाउंड जांच आज

रांची : मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा का आज रिम्स में अल्ट्रासाउंड होगा. पंकज मिश्रा का इलाज फिलहाल रिम्स पेइंग वार्ड में चल रहा है. यूरिन में इंफेक्शन की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्हें दवाइयां देनी शुरू कर दी गयी है. वहीं, इंफेक्शन का कारण जानने के लिए ब्लड की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आयेगी. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड की जांच सोमवार को की जायेगी. उसका इलाज सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की देखरेख में चल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

रांची : सेस्पेंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति संजीव किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ ने दिसंबर में जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दो जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. बता दें कि पूजा सिंघल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने तीन नवंबर को जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी को जमानत मांगने के आधार की जांच करने के लिए कहा था. साथ ही याचिका को सुनवाई के लिए जनवरी में पेश करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें