एनटीए ने जेईई मेन जनवरी सत्र (पेपर-1 बीइ - बीटेक) का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में रांची के विद्यार्थियों ने राज्यभर में अपनी सफलता परचम लहराया है. डोरंडा रांची के छात्र आयुष कुमार सिंह 99.9956916 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड व रांची सिटी टॉपर बने हैं. वहीं, आशी गुप्ता 99.5650598 पर्सेंटाइल लाकर सिटी गर्ल्स टॉपर बनी हैं. इसके अलावा छात्र आदित्य प्रकाश (99.9848042), साबील अहमद (99.9827665), निशांत रंजन (99.9159799) और अपूर्वा ओजस्वी (99.9094866) पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप फाइव में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में पलक चौधरी 99.5327911 पर्सेंटाइल हासिल कर सिटी की द्वितीय गर्ल्स टॉपर बनी है. जेइइ मेन जनवरी सत्र के तहत पेपर-1 की परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को हुई थी. सफल विद्यार्थी अब जेइइ मेन अप्रैल व जेइइ एडवांस की तैयारी में जुटेंगे.
अच्छे अंक के लिए एनसीइआरटी किताबों से करें दोस्ती : आदित्य
जेइइ मेन जनवरी सत्र में आदित्य प्रकाश (99.9848042) रांची सिटी के सेकेंड टॉपर बने हैं. दीपाटोली निवासी आदित्य ने कहा कि जेइइ मेन की परीक्षा में फैक्ट आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. बेहतर तैयारी के लिए एनसीइआरटी किताबों से दोस्ती करनी होगी. सिलेबस के अनुरूप प्रत्येक विषय की गंभीरता से अध्ययन करने पर परीक्षा के सवाल आसानी से हल होंगे. परीक्षा में केमिस्ट्री विषय के प्रश्न पूरी तरह एनसीइआरटी पर आधारित होते हैं. इंटरनल और एक्सरसाइज क्वेश्चन को हल कर इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक के प्रत्येक चैप्टर की तैयारी आसानी से हो जायेगी. मैथ्स के विभिन्न खंड के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करना होगा. वहीं, फिजिक्स के सिलेबस को खत्म कर बीते वर्ष के प्रश्नों को हल करना होगा. इससे क्वेश्चन पैटर्न के साथ-साथ खुद का मूल्यांकन हो सकेगा.
नियमित पढ़ाई के साथ खुद का मूल्यांकन करें : साबील अहमद
एचइसी निवासी साबील अहमद ने जेइइ मेन जनवरी सत्र में 99.9827665 पर्सेंटाइल हासिल किया है. साबील कहते हैं कि नियमित पढ़ाई के साथ टेस्ट सीरीज से आत्ममूल्यांकन करना जरूरी है. इससे विषयवार अपनी कमजोरी को चिह्नित कर सकेंगे. एनसीइआरटी की पुस्तकें जेइइ मेन परीक्षा के लिए सबसे बेहतर सोर्स हैं. जेइइ मेन की तैयारी के दौरान फिजिक्स पेपर पर ज्यादा फोकस किया. मॉडर्न फिजिक्स के प्रश्न उलझाने वाले होते हैं. इसकी तैयारी मॉक टेस्ट व क्वेश्चन बैंक से पूरी की. वहीं, मैथ्स में अलजेब्रा, वेक्टर, थ्री-डी ज्योमेट्री, मैट्रिसेस एंड डिटरमिनांट के साथ-साथ कैलकुलस चैप्टर को नियमित हल करता रहा. इससे अच्छे अंक मिले. केमिस्ट्री विषय को रटने से ज्यादा समझने की जरूरत है. इससे प्रश्न आसानी से हल किये जा सकेंगे. जेइइ मेन अप्रैल में शामिल न होकर जेइइ एडवांस की तैयारी करूंगा.
निश्चित सिलेबस पर फोकस करें जरूर मिलेगी सफलता : आशी
जेइइ मेन जनवरी सत्र में आशी गुप्ता 99.5650598 पर्सेंटाइल हासिल कर रांची सिटी गर्ल्स टॉपर बनी. डोरंडा निवासी छात्रा ने कहा कि जेइइ मेन की परीक्षा में एक निश्चित सिलेबस पर फोकस कर आसानी से सफल हो सकेंगे. इसके लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री के सब्जेक्टिव सिलेबस को पूरा करना होगा. वहीं, मैथ्स के वैसे खंड जो सिलेबस में ज्यादा अंक के पूछे जाते हैं, उनका नियमित अभ्यास करना जरूरी है. सब्जेक्टिव सिलेबस को पूरा करने के लिए एक निश्चित समय तय करना होगा. इससे रिवीजन का समय मिलेगा. इसके बाद बीते वर्षों में पूछे गये प्रश्नों को हल करना होगा. प्रश्न दो श्रेणी- सब्जेक्टिव और न्यूमेरिकल आधारित बंटे होते हैं. जिन विषय में बेहतर कमांड हो, उनका नियमित अभ्यास करना होगा. केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्नों से जेइइ मेन में बेहतर अंक हासिल किये जा सकते हैं.
ब्रदर्स एकेडमी के निशांत और पलक समेत 412 छात्र सफल
ब्रदर्स एकेडमी के छात्र निशांत कुमार ने जेइइ मेन में 99.9527243 पर्सेंटाइल व छात्रा पलक चौधरी ने 99.5327911 पर्सेंटाइल हासिल किया. संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने बताया कि जेइइ मेन जनवरी सत्र में ऐकेडमी के 412 विद्यार्थी सफल हुए हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में निशांत कुमार, किसलय, निशांत मौर्य, निश्चल कुमार साहू, इशिता बेदी, साकेत कश्यप, अक्षण सिंह, अर्नव प्रतिव, आरुषि शर्मा, प्रत्युष अग्रवाल समेत अन्य शामिल हैं. पारस अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्था में शैक्षणिक माहौल देने के साथ उच्चस्तरीय पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करायी जाती है.
शिक्षकों के मार्गदर्शन पर नियमित क्विज और टेस्ट सीरीज ''बैट्स'' आयोजित किये जाते हैं. इससे विद्यार्थियों में परीक्षा के डर को खत्म करने का काम किया जाता है. शुभेंदु शेखर ने कहा सफल विद्यार्थियों को जेइइ मेन अप्रैल सत्र के साथ-साथ जेइइ एडवांस की तैयारी करायी जायेगी. इसके अलावा आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए भी रिविजन कराया जा रहा है.
फिटजी के 27 विद्यार्थियों को 99 पर्सेंटाइल से अधिक मिले
फिटजी रांची के छात्र आयुष कुमार सिंह जेइइ मेन (जनवरी सत्र) में 99.9956916 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. आयुष फिटजी रांची के टू-इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र है. सेंटर हेड रणधीर कुमार ने बताया कि संस्था के 27 विद्यार्थियों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक हासिल किया है. इनमें आदित्य प्रकाश, साबील अहमद, निशांत रंजन, अपूर्वा ओजवी, आर्यन कुमार सिंह, कुमार सरावगी, कृष काव्य, तुषारांशु पांडेय, मो अयान अशराफ, ओम प्रकाश चौधरी, अक्षित अभिनव कुजूर, हर्षित, आशुतोष सिंह, आशी गुप्ता, रिशु राज, सिद्धार्थ शर्मा व वेदांश लखानी समेत अन्य शामिल हैं.
इसके अलावा 51 विद्यार्थी 98 पर्सेंटाइल से अधिक और 100 विद्यार्थी 95 पर्सेंटाइल से अधिक हासिल करने में सफल हुए हैं. रणधीर कुमार ने कहा कि यह संस्था विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सुविधा देने के साथ नियमित अभ्यास और मूल्यांकन के लिए टेस्ट सीरीज से जोड़े रखती है. कमजोर छात्र को चिह्नित कर एक्सपर्ट शिक्षक बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं.
न्यूटन ट्यूटोरियल के अनिकेत कुमार को 99.75 परसेंटाइल
रांची. हरिओम टावर स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल प्रालि के छात्र अनिकेत कुमार ने जेइइ मेन जनवरी सत्र में 99.7568676 पर्सेंटाइल हासिल किया. निदेशक इमरान अली ने बताया कि संस्था के 205 विद्यार्थी 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल करने में सफल रहे हैं. सफल विद्यार्थियों में मो सोहेल अंसारी, अर्पित आनंद, पीयूष कुमार सिंह, शिवम कुमार, अर्श खान, श्रुति सिंह, मोहित कुमार, शिवम मोदी, सर्वजीत राणा, विपुल विनीत, आदित्य आर्यण, राहुल राज, यश कुमार, अनन्यी कच्छप, पल्लवी कुमारी समेत अन्य शामिल हैं. सफल विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ जेइइ मेन अप्रैल व जेइइ एडवांस की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों के बीच नियमित टेस्ट सीरीज का संचालन कर कमजोर विद्यार्थियों के डाउट का समाधान किया जायेगा. विद्यार्थियों के डाउट क्लियर सेशन को लेकर संस्था में शिक्षकों की अलग टीम तैयार की गयी है. विद्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक विषय संबंधी समस्या लेकर पहुंच सकते हैं. संस्था के शिक्षक प्रणव, पंकज समेत अन्य से सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
चैम्प स्क्वायर के प्रतीक रतन को 99.954743 पर्सेंटाइल
रांची. चैम्प स्क्वायर के छात्र प्रतीक रतन जेइइ मेन में 99.954743 पर्सेंटाइल हासिल कर संस्था के टॉपर बने हैं. परीक्षा में संस्था के 503 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. निदेशक ने बताया कि 17 को 99 पर्सेंटाइल से अधिक, 38 विद्यार्थी को 98 पर्सेंटाइल से अधिक, 63 विद्यार्थी को 95 पर्सेंटाइल से अधिक और 197 विद्यार्थियों को 90 पर्सेंटाइल से अधिक हासिल हुआ है. सफल विद्यार्थियों में भूमि पोद्दार, सौम्या कुमारी सिंह, प्रियांशु, दिपांशु, सृजन, अभिराज, उत्कर्ष, चंद्रप्रकाश, अभिनव, उत्कर्ष गर्ग, अभिज्ञान आदि शामिल हैं. सफल विद्यार्थियों को अब जेइइ मेन अप्रैल और जेइइ एडवांस की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों के डाउट सॉल्यूशन के लिए सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ऑनलाइन क्लास भी उपलब्ध करायी जा रही है.
द पाठशाला के 13 विद्यार्थियों को 99 पर्सेंटाइल से अधिक
द पाठशाला के 411 विद्यार्थी जेइइ मेन जनवरी सत्र में सफल हुए हैं. संस्था के सन्नी कुमार ने सर्वाधिक 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा सफल विद्यार्थियों में आदित्य अशोक, अक्षत कुमार, अतुल, सिद्धार्थ, प्रसून, सार्थक, तनिष्क बोस, अनुराग विशाल, कुमार हर्ष आदि शामिल हैं. संस्था के निदेशक ने बताया कि परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से 13 ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक, 25 विद्यार्थियों ने 98 पर्सेंटाइल से अधिक और 57 विद्यार्थियों ने 97 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है. सफल विद्यार्थियों को जेइइ मेन अप्रैल और जेइइ एडवांस की तैयारी करायी जायेगी. उन्होंने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
आकांक्षा के 23 विद्यार्थी सफल धीरज को 99.76 पर्सेंटाइल
रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से संचालित आकांक्षा कोचिंग में अध्ययनरत 23 विद्यार्थी जेइइ मेन (जनवरी सत्र) में सफल हुए हैं. सफल विद्यार्थियों में धीरज बर्नवाल 99.7653226 पर्सेंटाइल हासिल कर आकांक्षा के टॉपर बने हैं. अन्य सफल विद्यार्थियों में हिमांशु कुमार, अभिषेक महतो, राजेश कुमार महतो, मनीष कुमार, नरेंद्र नाथ महतो, रवि यादव, पिंटू कुमार मंडल, सोनम कुमारी, सीमा कुमारी, सौरव कुमार तांती, सुरजीत कुमार, मो यूसर अंसारी, प्रिंस यादव, जन्मजय राज, शंकर कुमार, पीयूष द्विवेदी, विवेक कुमार, दर्गा हाजम, मो आशिक, रोहित कुमार, अजीत कुमार और एनोस बास्के शामिल हैं. सफल विद्यार्थियों को अब जेइइ मेन अप्रैल और जेइइ एडवांस के लिए तैयार किया जायेगा.