27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जैक ने 9वीं से 11 वीं बोर्ड का परीक्षा प्रोग्राम किया जारी, जानें इससे संबंधित सभी जरूरी बातें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. जैक ने शुक्रवार को परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया. कक्षा नौवीं की दूसरे चरण की परीक्षा 15 जून, 11वीं की 16 व आठवीं की 28 जून से शुरू होगी.

रांची : जैक यानी कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं, नौवीं व 11वीं दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. कक्षा नौवीं की दूसरे चरण की परीक्षा 15 जून, 11वीं की 16 व आठवीं की 28 जून से शुरू होगी. आपको बता दें कि वर्ष 2022 की परीक्षा दो टर्म में ली जा रही है.

प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. दोनों चरण के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी, दूसरे चरण की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. परीक्षा में अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सभी प्रश्न पूछे जायेंगे. फर्स्ट टर्म की परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे.

परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जिन केंद्रों पर फर्स्ट टर्म की परीक्षा ली गयी थी. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. दूसरे चरण की परीक्षा में एक साथ दो विषय की परीक्षा नहीं होगी. एक विषय से दूसरे विषय की परीक्षा के बीच कम से कम एक दिन का अंतराल दिया गया है.

परीक्षा 40 अंकों की होगी. 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन स्कूल, कॉलेज के स्तर पर की जायेगी. कक्षा आठवीं की परीक्षा 11 जुलाई तक, नौवीं की सात जुलाई तक व 11वीं की परीक्षा 11 जुलाई तक होगी. फर्स्ट टर्म की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे.

कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जून से शुरू होगी

10 जून से डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र : कक्षा नौवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 10 जून, 11वीं का 11 जून एवं आठवीं के परीक्षार्थियों का 15 जून से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. स्कूल, कॉलेज प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे.

अगस्त में जारी होगा रिजल्ट

कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 अगस्त तक जारी होने की संभावना है.रिजल्ट दोनों टर्म की परीक्षा के अंक के आधार पर जारी किया जायेगा. स्कूल, कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. विद्यार्थी स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी ले सकते हैं. रिजल्ट दोनों टर्म के अंक के योग के आधार पर जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें