13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news साइबर अपराध से बचने के लिए सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देना जरूरी : डॉ अबरारतसवीर ट्रैक पर

रांची विवि पीजी गणित विभाग (एमसीए) में साइबर सुरक्षा : आवश्यकता एवं जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार

: रांची विवि पीजी गणित विभाग (एमसीए) में साइबर सुरक्षा : आवश्यकता एवं जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार : साइबर अपराधों के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए जागरूकता फैलाने पर बल विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि पीजी गणित विभाग के अध्यक्ष व एमसीए विभाग के निदेशक डॉ अबरार अहमद ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा का महत्व बढ़ा है. साइबर अपराध से हर कोई त्रस्त है. ऐसे में साइबर सुरक्षा की विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना व इसे अमल में लाने की जरूरत है. साइबर अपराधों के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना जरूरी है. डॉ अहमद शनिवार को पीजी गणित व एमसीए विभाग के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा : आवश्यकता एवं जिम्मेदारी विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में बोल रहे थे. इस अवसर पर विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि विकास के साथ पारंपरिक तरीकों को भी बनाये रखना आवश्यक है. सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज ने पुलिस दृष्टिकोण से साइबर अपराधों की स्थिति पर प्रकाश डाला. कहा कि लालच से बचना ही सबसे बड़ी सावधानी है. क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि किस तरह भय, लालच और प्रेम का दुरुपयोग कर साइबर अपराध किये जा रहे हैं. उन्होंने विभिन्न प्रकार के घोटालों, सरकारी पहल और सावधानियों की जानकारी दी. डीएसपी अर्चना खलखो व विक्रमजीत ने साइबर फ्रॉड से बचाव एवं सरकारी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. सीयूजे के डॉ सुभाष चंद्र यादव ने साइबर स्पेस, साइबर अपराध की परिभाषा और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की. बीआइटी मेसरा के डॉ किशोर कुमार सेनापति ने एथिक्स और ट्रस्टवर्दी सिस्टम की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वास केवल उन्हीं पर करें, जिन्हें आप जानते हैं. अमिटी विवि के डॉ बिरेश कुमार ने सतत वैश्विक विकास में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की सुरक्षा विश्लेषण पर अपनी बातें रखीं. स्वागता घोष और डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय ने कर एवं रिमोट सेंसिंग के साथ साइबर सुरक्षा का समन्वय और डिजिटल नागरिकता एवं साइबर स्वच्छता पर जानकारी दी. संचालन डॉ आशीष कुमार झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शीत निहाल टोपनो ने किया. सेमिनार की समन्वयक नाजिया हसन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ गुरु चरण साहू, सीवीएस की उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह, डॉ सीपी महतो, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार डेल्टा, डॉ अनिता मेहता, डॉ वंदना कुमारी, डॉ जितेंद्र कुमार शुक्ला, डॉ किरण कुमारी, जेएन कॉलेज धुर्वा की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार सहित कई शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel