16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways/IRCTC News : रांची से 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन जल्द, दो चरणों में चलेंगी ट्रेनें

रांची से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची से ट्रेन सेवाएं जल्दी ही दोबारा शुरू हो सकती हैं. रांची रेल मंडल ने महत्वपूर्ण 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है.

रांची : रांची से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची से ट्रेन सेवाएं जल्दी ही दोबारा शुरू हो सकती हैं. रांची रेल मंडल ने महत्वपूर्ण 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है. इनका परिचालन दो चरणों में करने की तैयारी चल रही है.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि त्योहारों में झारखंड से हजारों लोग ट्रेनों के जरिये आवागमन करते हैं. इसी के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. दो चरणों में पांच-पांच ट्रेनें चलाने के लिए सूची मुख्यालय को भेजी गयी है. उम्मीद है कि जल्दी ही ट्रेनों के परिचालन की तिथि घोषित कर दी जायेगी.

मुख्य बातें :- 

  • त्योहारों के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने रेल मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

  • दो चरणों में होगा ट्रेनों का परिचालन, जल्द घोषित होगी परिचालन तिथि

  • दो चरणों में चलनेवाली संभावित ट्रेनें

पहला चरण

1. हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

2. रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस

3. रांची-जयनगर एक्सप्रेस

4. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

5. रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस

दूसरा चरण

1. रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

2. रांची-लोहरदगा पैसेंजर

3. रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस

4. रांची-अगरतला एक्सप्रेस

5. रांची-वनांचल एक्सप्रेस

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel