रांची. रांची विवि में परीक्षा कार्य का संचालन एनसीसीएफ को सौंपे जाने पर विद्यार्थियों पर अतिरिक्त शुल्क का बोझ बढ़ गया है. परीक्षा शुल्क 400 रुपये से बढ़ा कर 650 रुपये कर दिया गया है. जबकि पहले विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग सालाना दो करोड़ रुपये का अधिशेष देता था. अब स्थिति यह है कि 12 से 15 करोड़ रुपये वार्षिक परीक्षा संचालन पर खर्च हो रहे हैं. यही एजेंसी अन्य विवि में 180 रुपये से 218 रुपये प्रति छात्र की दर से सेवाएं दे रही है, जबकि रांची विवि में 315 लिये जा रहे हैं. अबुआ अधिकार मंच ने छात्रहित में विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह को मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए एनसीसीएफ एजेंसी को हटाने की मांग की है. अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में मंच के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि विवि ने परीक्षा कार्य दिसंबर 2022 में एनसीसीएफ नामक निजी एजेंसी को सौंप दिया है. प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद कुलपति ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले पर विवि प्रशासन सकारात्मक कार्रवाई करेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विक्रम कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, ईशा गुप्ता, अमित तिर्की, तनवीर आलम, दिवाकर प्रजापति, अर्जुन महतो, कृष्ण लोहारा, फ्रांसिस तिर्की, राहुल कुमार, आकाश टेटे, अनुज मुंडा, आकाश, पीयूष पाठक सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

