30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बालू की अवैध खनन पर पक्ष विपक्ष साथ, मंत्री बादल बोले- घाटों की निलामी प्रक्रिया 15 दिनों में होगी पूरी

झारखंड सरकार 15 दिनों के अंदर पूरी बालू घाटों की निलामी प्रक्रिया पूरा कर लेगी. सुदेश कुमार महतो के सवाल के जवाब में मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार बालू घाटों को चिह्नित कर रही है

रांची: सरकार राज्य के बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी करेगी़ इसे लेकर विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है. अब नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगाी. इस संबंध में उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है़.

मंगलवार को आजसू विधायक सुदेश कुमार महतो के सवाल पर प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार पारदर्शी कार्रवाई कर रही है़ सरकार बालू घाटों को चिह्नित कर रही है़ अभी जो भी बालू घाट से उठाव हो रहा है, वह कानूनी नहीं है़

विधायक जवाब से असंतुष्ट दिखे :

पक्ष-विपक्ष के विधायक मंत्री बादल के वक्तव्य से संतुष्ट नहीं थे़ उनका कहना था कि बालू का अवैध करोबार हो रहा है़ गरीबों को घर बनाने और सरकारी योजनाओं के लिए बालू नहीं मिल रहा है़ वहीं, थाना आम लोगों को प्रताड़ित कर रहा है़ हजारों ट्रैक्टर जब्त करके रखे गये हैं. राज्य से बालू बाहर जा रहा है़

पक्ष-विपक्ष के हंगामे को देखते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह सही है कि ना तो पिछली सरकार और ना ही हम अभी तक कोई ठोस कार्रवाई कर पाये है़ं सरकार आश्वासन दे रही है कि 15 दिनों में उपायुक्त के माध्यम से नीलामी हो जायेगी, तो 15 दिनों का इंतजार करना चाहिए़

राजस्व का नुकसान हो रहा :

विधायक सुदेश महतो का कहना था कि 608 बालू घाटों में मात्र 22 की नीलामी हुई है़ आखिर सरकार बताये कि बाकी बालू घाट किस माफिया के लिए छोड़ दिये गये हैं. सरकार बताये कि 586 बालू घाटों का संचालन कौन कर रहा है. राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है़

सत्ता पक्ष के विधायक डॉ इरफान अंसारी का कहना था कि बालू में अवैध पैसे की उगाही हो रही है़ मंत्री को सूचना देने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है़ हाइवा से बालू बाहर जा रहा है़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का कहना था कि एक वर्ष से समाधान नहीं हुआ है़

जब तक नीलामी नहीं होती है, तब तक गरीबों को बालू उठाने दिया जाये़ हर थानेदार केवल ट्रैक्टर पकड़ रहा है़ निर्माण कार्य बाधित है़ कम से कम गरीबों को बालू लेने दे़ं बाहर बालू नहीं जाये, इसके लिए सीमा पर चेक पोस्ट बनायें. पक्ष-विपक्ष का कहना था कि विधानसभा की कमेटी बना कर इसकी जांच कर ली जाये.

22 घाटों की नीलामी हुई है, सरकार बताये बाकी 586 किस माफिया के कब्जे में

-सुदेश महतो

एक वर्ष में समाधान नहीं हुआ, गरीबों को बालू उठाने दें, सीमा पर चेक पोस्ट लगायें

-बाबूलाल मरांडी

विधानसभा की कमेटी बना दें, सरकार को बताना चाहिए कि कितना राजस्व आया है

-सरयू राय

बड़ी समस्या है, गरीबों को काम करने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस छापेमारी कर पकड़ रही है

-कमलेश सिंह

एनजीटी का भी उल्लंघन हो रहा है, छोटे काम के लिए बालू नहीं मिल रहा, लेकिन बाहर जा रहा

-भानु प्रताप शाही

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बालू नहीं मिल रहा, लेकिन हाइवा से उठाया जा रहा

-पुष्पा देवी

राज्य में 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पकड़े गये, बालू की लूट हो रही है

-विरंची नारायण

हाइवा-हाइवा बालू राज्य से बाहर जा रहा है, बताने पर भी कार्रवाई नहीं होती

-इरफान अंसारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें