प्रतिनिधि, ओरमांझी.
देवनंदन साहू ग्राम सौंदा बस्ती,थाना भुरकुंडा, जिला रामगढ़ निवासी ने रविवार को अपनी बेटी संगीता देवी (32) की हत्या मामले में दामाद सिद्धार्थ कुमार साहू समेत पांच लोगों पर ओरमांझी थाना में प्राथमिकी करायी है. सिद्धार्थ ग्राम आनंदी, थाना ओरमांझी जिला रांची निवासी है. श्री साहू ने मामले में संगीता के पति सिद्धार्थ, ससुर गनपत साहू, सास बिलाशो देवी, ननद सोनी देवी व मुन्नी देवी पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संगीता के पति सिद्धार्थ कुमार साहू (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर भोजन करने के बाद संगीता देवी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. पति सिद्धार्थ, रिम्स में इलाज के लिए संगीता को भर्ती कराने पहुंचा, जहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि संगीता देवी के बेडरूम से एक सूसाइडल नोट मिला है. इस पर अनुसंधान चल रहा है. रविवार को आनंदी गांव स्थित सिद्धार्थ के घर जाकर जांच में जुटी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने किचेन में जांच की है. जांच रिपोर्ट गोपनीय रखा गया है. इधर संगीता देवी के पिता देवनंदन साहू ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी का विवाह 2011 में आनंदी ओरमांझी निवासी सिद्धार्थ कुमार साहू के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था. संगीता पर गर्म पानी डालकर, चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया जा चुका था. दामाद सिद्धार्थ ने 22 लाख रुपये की मांग करते हुए संगीता को हमेशा प्रताड़ित करता था. संगीता का एक बेटा व एक बेटी है़ससुर ने दामाद सहित पांच पर हत्या का लगाया आरोप, मामला दर्ज,
मामला संगीता देवी की हत्या या आत्महत्या, अनुसंधान जारी
फोटो: संगीता देवी का फाइल फोटो.
फोटो : किचेन में जांच करती टीम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

