मुख्य संवाददाता रांची
: बालू का अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
एनजीटी की रोक के बाद भी बालू का उत्खनन और इसके उठाव पर अब तक रोक क्यों नहीं लग पायी है. इसे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर आयुक्त ने गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी व रांची के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पूछा कि जब बालू उत्खनन पर एनजीटी की रोक लगी हुई है, तो बालू का उठाव कैसे और कहां से हो रहा है?. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही थाना प्रभारियों को कहा है कि बालू के अवैध उठाव पर अंकुश लगायें. इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश :
उन्होंने कहा कि देर रात नदियों से बालू का उत्खनन हो रहा है और अहले सुबह तक लगातार उठाव किया जा रहा है. कहा कि पेट्रोलिंग करायें और जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. रोक के बाद भी उत्खनन जारी रहना गंभीर मामला है.
डंपिंग एरिया के खनन पट्टा की मापी करें :
सभी जिला खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां बालू डंप हो रहा है, वहां का सेक्शन मेजरमेंट करें और उसकी रिपोर्ट दें. साथ ही डंपिंग एरिया के खनन पट्टा की भी मापी करें, जिससे ये पता चल सके कि जितनी एरिया का खनन पट्टा दिया गया है, उसी के अंदर उत्खनन हो रहा है या नहीं.
कार्यालय को लगातार मिल रही हैं शिकायतें :
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन को लेकर कार्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यह भी पता लगायें कि बालू कहां से आ रहा है और कहां डंप किया जा रहा है. सूचना यह भी मिल रही है कि जिन जगहों का खनन पट्टा दिया गया है, वहां डंप नहीं कर किसी अन्य जगहों पर बालू डंप हो रहा है, जो गंभीर मामला है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है