रांची़ एसीबी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद एसीबी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. मामला 46.10 करोड़ बीज घोटाला से जुड़ा है. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज पर भ्रष्टाचार का आरोप है. बीज और कृषि उपकरण की खरीद आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किये बिना मनपसंद कंपनी से की गयी थी. साल 2003-2005 में बीज घोटाला हुआ था. उस वक्त सत्यानंद भोक्ता कृषि मंत्री थे. साल 2009 में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
सुधीर कुमार दास की जमानत के लिए केस डायरी की मांग
रांची . शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सुधीर कुमार दास की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की है. एसीबी ने कोर्ट से समय मांगा है. एसीबी ने 21 मई को जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, जीएम ऑपरेशन सह जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर एसीबी ने पूछताछ की थी. मामले में अब तक एसीबी ने निलंबित आइएएस विनय चौबे सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी सात वारंटी फरार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

