22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में गैस सिलेंडर चोर गिरोह का खुलासा, 101 सिलेंडर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग और नगड़ी थाना क्षेत्र के गोदाम से गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में चार आरोपियों समेत 101 गैस सिलेंडर, एक ऑटो और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: रांची पुलिस ने गैस सिलेंडर चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 101 गैस सिलेंडर को बरामद किया. वहीं, चोरी के गैस सिलेंडर को लाने जाने को लेकर एक ऑटो को भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी और नगड़ी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी कर विभिन्न गैस दुकान एवं अन्य व्यक्ति को बेचते थे. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने हरमू रोड निवासी 22 वर्षीय बिट्टू कुमार, चिरौंदी निवासी 30 वर्षीय रमेश कुमार, तिरिल बस्ती कोकर निवासी 25 वर्षीय निशांत कुमार और हनुमान नगर चिरौंदी निवासी 37 वर्षीय पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है मामला

नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी अंतर्गत एचपी गैस गोदाम कुटियातू, रांची से 39 गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी. सिलेंडर चोरी को लेकर गैस गोदाम मालिक ने लिखित आवेदन दिया था. तत्काल इसकी सूचना रांची एसएसपी को दी गयी. एसएसपी ने ग्रामीण एसपी को एक टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में ग्रामीण एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय-प्रथम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.

Also Read: बिहार के अरवल का एक फर्जी परीक्षार्थी रांची में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा देते पकड‍़ाया

कुल 101 गैस सिलेंडर बरामद

छापेमारी टीम ने रांची के विभिन्न स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 30 पीस गैस सिलेंडर समेत अन्य 62 पीस गैस सिलेंडर को बरामद किया. वहीं, चोरी किये गये गैसे सिलेंडर की ढुलाई करने के आरोप में एक ऑटो को भी जब्त किया. साथ ही तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

गैसे सिलेंडर चोर का खुलासा करने गये छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के अलावा खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखेदव साह, नामकुम थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार केसरी, खरसीदाग ओपी के पुअनि सुधांशु कुमार समेत नामकुम और खरसीदाग ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें