37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के अपर हटिया में गैस सिलेंडर से हुआ बड़ा ब्लास्ट, आठ लोग घायल, देखें Video

राजधानी रांची में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया इलाके से सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हटिया इलाके स्थित मुस्लिम बस्ती में इस हादसे में करीब आठ लोग घायल हो गए है. वहीं, दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Gas Cylinder Blast In Ranchi : राजधानी रांची में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हटिया इलाके स्थित मुस्लिम बस्ती में इस हादसे में करीब आठ लोग घायल हो गए है. वहीं, दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और सभी लोग घबरा गए. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची तब जाकर स्थिति को कंट्रोल किया जा सका है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.

मौके पर फायर ब्रिगेड और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पहुंची

बताया जा रहा है कि घटना में कुर्बान अंसारी नामक व्यक्ति का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही सभी घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. अधिकतर लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को स्थानीय लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया. अभी सभी इलाजरत घायल लोग डॉक्टर की निगरानी में है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

Also Read: रांची के इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी देते हैं 18 लाख रुपये लाइब्रेरी फीस, पढ़ने के लिए नहीं मिलती किताबें

आग की वजह से घर का अधिकतर सामान जलकर राख

बता दें कि इस ब्लास्ट से पूरे घर को नुकसान हुआ है. जारी वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग वहां बच्चे को लिए खड़े है और नुकसान का जायजा ले रहे है. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से घर का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया है. साथ ही बता दें कि ब्लास्ट होते ही पूरा आसमान काले धुएं से गिर गया और इलाके में डर का माहौल बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें