7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: झारखंड के 683 फर्जी किसानों से 39.72 लाख की होगी वसूली, पीएम सम्मान योजना के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर उठा रहे थे लाभ

PM Kisan Yojana, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर फर्जी तरीके से राशि लेने वाले किसानों पर कार्रवाई

Fraud in PM Samman Yojana Dhanbad, Dhanbad Farmers Fraud in PM Samman Yojana, धनबाद न्यूज़ (संजीव झा): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर धनबाद जिले में फर्जी तरीके से राशि लेने वाले किसानों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. पहले चरण में 683 किसानों की पहचान हुई है. इन किसानों से 39.72 लाख रुपये की वसूली होगी. इसके लिए अंचलों से इन किसानों को नोटिस जारी किया गया है. पैन एवं आधार कार्ड के जरिये ऐसे किसानों की पहचान हुई है.

चिह्नित सभी किसानों के आयकर रिटर्न को आधार बना कर वसूली की कार्रवाई शुरू हुई है. ऐसे किसान सबसे ज्यादा गोविंदपुर अंचल में मिले हैं, जबकि झरिया, केलियासोल जैसे अंचल में अब तक एक भी ऐसे किसान चिह्नित नहीं हुए हैं. इस मामले में अभी कुछ और किसानों पर कार्रवाई हो सकती है.

क्या है पूरा मामला : धनबाद जिला में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक लाख से अधिक किसानों ने वर्ष 2020 में आवेदन दिया था. यहां पर लगभग 65 हजार किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत पेंशन दी जा रही है. 68 हजार से ज्यादा आवेदन जांच में ही फर्जी पाये गये थे. इन सबका आवेदन रद्द कर दिया गया.

पीएम सम्मान निधि में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी जांच करायी. किसानों द्वारा लगाये गये आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के जरिये जांच की गयी. अंचलों में जमीन का भौतिक सत्यापन हुआ. इसमें कई तरह के फर्जीवाड़ा पकड़ में आया.

अभी 65 हजार किसानों को योजना के तहत मिल रही पेंशन

आधार एवं पैन कार्ड के जरिये पकड़ में आयी गड़बड़ी

जांच जारी, बढ़ सकती है फर्जी किसानों की संख्या

गाेविंदपुर अंचल में मिले हैं सबसे ज्यादा फर्जी किसान

PM Kisan Yojana Status: उपायुक्त ने सरकार से मांगा मार्गदर्शन

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने इस मामले में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. पत्र लिख कर पूछा है कि चूंकि यह राशि केंद्र सरकार की है, इसलिए किसानों से वसूल की जानेवाली राशि किस खाते में जमा करायी जाये. सनद हो कि केंद्रीय कृषि निदेशालय ने पिछले वर्ष राज्य के कृषि सचिव से इस तरह के फर्जीवाड़ा के शिकायतों की जांच कराने को कहा था.

अंचलाधिकारियों को राशि वसूली का निर्देश

उपायुक्त ने एक पत्र जारी कर सभी अंचलाधिकारियों को वैसे किसानों से राशि वसूलने को कहा है जिन्होंने गलत तरीका से पीएम सम्मान निधि योजना में राशि ली है. इसके लिए अंचलवार सूची जारी हुई है. राशि नहीं देने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी करने को कहा गया है. इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने को कहा गया है.

किस अंचल में कितने किसान चिह्नित

अंचल संख्या राशि

बाघमारा 128 7,52,000

बलियापुर 64 3,24,000

धनबाद 32 1,02, 000

गोविंदपुर 158 9,12, 000

निरसा 89 5,58, 000

पूर्वी टुंडी 12 70, 000

तोपचांची 135 8,90, 000

टुंडी 65 3,64,000

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें