रांची. रांची विवि में 30 जून को एक विभागाध्यक्ष सहित कुल चार शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये. इनमें स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सहाय 35 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गयीं. उन्होंने 1996 में डोरंडा कॉलेज से सेवा शुरू की. इसके बाद पीजी अंग्रेजी, रांची वीमेंस कॉलेज और फिर पीजी अंग्रेजी विभाग आयीं. इनके अलावा जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा अंतर्गत कुड़ूख विषय में डॉ महामणि कुमारी, खड़िया विषय में डॉ मेरी एस सोरेन तथा एसएस मेमोरियल कॉलेज हिंदी विभाग में डॉ समर सिंह सेवानिवृत्त हो गये. इधर, पीजी अंग्रेजी विभाग में डॉ शकील अहमद के नये अध्यक्ष बनने की संभावना है. वहीं पीजी इतिहास विभाग में डॉ सुजाता सिंह का विभागाध्यक्ष के दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. वरीयता के आधार पर विवि के वर्तमान सीसीडीसी डॉ पीके झा के पद छोड़ने पर अध्यक्ष बनाया जा सकता है या फिर डॉ सुजाता सिंह को ही कुछ समय के लिए विस्तार दिये जाने की संभावना है. हालांकि अंतिम निर्णय प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह लेंगे. इसी प्रकार पीजी समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह डीन डॉ पीके चौधरी का भी कार्यकाल समाप्त हो गया.
इग्नू में बीए होम साइंस कोर्स के लिए नामांकन जारी
रांची. इग्नू के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अब जुलाई सत्र से चार वर्षीय बीए होम साइंस कोर्स शुरू किया जा रहा है. इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई 2025 तक नामांकन ले सकते हैं. यह कोर्स नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित होगा. प्लस टू या समकक्ष उत्तीर्ण विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. यह कोर्स न्यूनतम तीन वर्ष व अधिकतम छह वर्ष का होगा. पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी होगा. परीक्षा वार्षिक होगी. प्रति वर्ष पांच हजार रुपये शुल्क लगेंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन व डेवलपमेंट शुल्क अलग से लगेगा. कुल 120 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. एक वर्ष के बाद कोर्स छोड़ने पर विद्यार्थी को स्नातक सर्टिफिकट मिलेगा. जबकि दो वर्ष के बाद छोड़ने पर स्नातक डिप्लोमा , तीन वर्ष के बाद छोड़ने पर बीए होम साइंस तथा चार वर्ष के बाद छोड़ने पर बीए (ऑनर्स) होम साइंस का सर्टिफिकेट मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

