17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में पूर्व फौजी की मौत, परिजनों ने बाद में बताया कोरोना पॉजिटिव, न्यूरो वार्ड में हड़कंप

झारखंड में गुरुवार को 47 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 840 हो गयी है. वहीं 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 444 एक्टिव केस हैं

रांची : झारखंड में गुरुवार को 47 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 840 हो गयी है. वहीं 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 444 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को मिले नये मरीजों में जमशेदपुर से 13, कोडरमा से 13, गढ़वा से 10, सिमडेगा से नौ, हजारीबाग से चार, गुमला व खूंटी से तीन-तीन, रांची से दो और लातेहार व पलामू से एक-एक मरीज शामिल हैं.

वहीं, रांची में एक मरीज की मौत के बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसे मिला कर अब तक राज्य में कोरोना से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा छह हो गया है. दो जून को रिपोर्ट आ गयी पर रिम्स प्रबंधन को पता नहीं चलारांची के कोकर स्थित खोरहाटोली के आइटीआइ गली निवासी 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित की गुरुवार को रिम्स के न्यूरो आइसीयू में मौत हो गयी. वह रिटायर्ड फौजी थे. छत से गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. परिजनों ने पहले उन्हें मेडिका में भर्ती कराया था.

वहां दो दिनों तक इलाज कराने के बाद स्वेच्छा से उन्हें 31 मई को रिम्स में ले आये. मेडिका अस्पताल में ही भर्ती होने के दौरान कोरोना जांच के लिए मरीज का सैंपल लिया गया था. सैंपल को जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब में भेजा गया था. दो जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इधर, रिम्स के डॉक्टरों को मरीज के पॉजिटिव होने की जानकारी दो जून को नहीं दी गयी. डॉक्टर सामान्य मरीज की तरह इलाज में जुटे रहे. गुरुवार को मरीज की मौत होने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट को देखते ही डॉक्टर सकते में आ गये.

पूरे न्यूरो विभाग में दहशत छा गया. डॉक्टरों को अपनी व आइसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों की चिंता सताने लगी. डॉक्टरों काेरेंटिन में भेजे गये, 14 मरीजों को शिफ्ट किया गया न्यूरो विभाग की आइसीयू में डॉ सीबी सहाय के मरीज भी भर्ती थे, इसलिए वह भी चिंतित हो गये. कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आनेवाले सीनियर रेजीडेंट को तत्काल काेरेंटिन पर जाने काे कह दिया गया. प्रबंधन को मरीज व जिला प्रशासन द्वारा की गयी लापरवाही की सूचना दी गयी. इधर, कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद आइसीयू में भर्ती 14 मरीजों को आनन-फानन में बगल के विंग में शिफ्ट किया गया.

विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार व डॉ सीबी सहाय सहित संपर्क में आनेवालों की पांच दिन के अंदर जांच करायी जायेगी. दूसरी ओर, रिम्स के न्यूरो आइसीयू वार्ड को पूरी तरह सैनिटाइज किया जायेगा, इसके बाद ही उसे खोला जायेगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आइडीएसपी द्वारा कहा गया है कि रांची सिविल सर्जन द्वारा रिम्स प्रबंधन को दो जून को ही सूचना दे दी गयी थी. देर शाम किया गया शव का अंतिम संस्कार कोरोन संक्रमित पूर्व फौजी के शव का गुरुवार देर शाम हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार की सारा विधान प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुआ.

इधर, गुरुवार को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती दो महिला पॉजिटिव पायी गयी हैं. इनमें एक बोकारो और एक सिमडेगा की है. देर रात इन्हें रिम्स कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही थी. कोडरमा में मिले मरीज प्रवासीकोडरमा से मिले 13 पॉजिटिव में डोमचांच प्रखंड के चार और कोडरमा प्रखंड के नौ लोग संक्रमित मिले हैं. सभी 13 लोग प्रवासी हैं. सिमडेगा से मिले सात संक्रमितों में छह पुरुष और एक महिला है. इन सभी का सैंपल 24 मई को लिया गया था. ये सभी प्रवासी हैं और कोरेंटिन में रहे रहे हैं. हजारीबाग में मिले चार संक्रमितों में तीन बरकट्ठा और एक पदमा का है.

गढ़वा में मिले 10 संक्रमितों में सभी रंका थाना क्षेत्र के बरवाडीह एवं सिगसिगा गांव के हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं.बैकलॉग में 12647 सैंपलराज्य में इस समय बैकलॉग में 12647 सैंपल हैं. राज्य में कुल 90288 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 77641 सैंपल की जांच हो चुकी है. गुरुवार को 2755 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 46 संक्रमित मिले हैं.

69 मरीज स्वस्थ हुएराज्य में गुरुवार को 69 स्वस्थ मरीजों को उनके घर भेज दिया गया. स्वस्थ होनेवालों में रांची से सात, हजारीबाग से 10, सिमडेगा से 11, गढ़वा से 10, पलामू से एक, पूर्वी सिंहभूम से 21, रामगढ़ से पांच, प. सिंहभूम से एक, पाकुड़ से तीन हैं.

कहां कितने एक्टिव केस

रांची…..18बोकारो…..08हजारीबाग…..35धनबाद…..60गिरिडीह…..09सिमडेगा…..20कोडरमा…..29गढ़वा…..14पलामू…..09पू. सिंहभूम…..120लातेहार…..07लोहरदगा…..04रामगढ़…..39प. सिंहभूम…..13गुमला…..26सरायकेला..18पाकुड़…02खूंटी…..08साहेबगंज…03दुमका…..02

मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने उसके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट आने के बाद तत्काल बाद सूचित करना चाहिए था, जिससे सावधानी बरती जाती.डॉ अनिल कुमार, विभागाध्यक्ष न्यूरो

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें