9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच नाबालिग रेस्क्यू, मानव तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बालिग बताने के लिए बनाया गया था फर्जी आधार कार्ड

: नाबालिग को बालिग बताने के लिए बनाया गया था फर्जी आधार कार्ड रांची . आरपीएफ की टीम ने हटिया स्टेशन से ऑपरेशन आहट के तहत चेकिंग के दौरान मानव तस्करी का शिकार होने से पांच नाबालिगों को बचाया है. वहीं मानव तस्करी के आरोप में झूलन कुमार को गिरफ्तार किया है. वह पुरुलिया जिला के कोटशिला थाना क्षेत्र का रहने वाले है. सभी लोग रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म संख्या एक लिफ्ट के पास ट्रेन संख्या 12835 एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. रेस्क्यू कराये गये नाबालिगों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच की है. ये सभी नाबालिग पुरुलिया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान टीम ने उक्त लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा. पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने बताया कि कोटशिला थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय जयंता कुमार नामक एक व्यक्ति उनके घर पहुंचे थे. बेंगलुरु में मजदूरी का लालच देकर उन्हें ले जाने की योजना बनायी. जयंता कुमार ने इन सभी का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया था, जिसमें उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक बतायी गयी थी. नाबालिगों ने बताया कि झूलन कुमार को वे नहीं जानते थे, लेकिन जयंता कुमार ने उन्हें झूलन कुमार से झालदा रेलवे स्टेशन पर मिलवाया और फर्जी आधार कार्ड सौंप दिया तथा बेंगलुरु ले जाकर काम दिलवाने का आश्वासन दिया. पूछताछ में झूलन कुमार ने स्वीकार किया कि वह नाबालिग बच्चों या उनके परिवारों को नहीं जानता है. आरपीएफ की जांच में स्पष्ट हुआ कि ठेकेदार जयंता कुमार के माध्यम से झूलन कुमार सभी नाबालिग बच्चों को एक राज्य से दूसरे राज्य में बाल श्रम के उद्देश्य से ले जा रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने उसे कोतवाली एएचटीयू को सौंप दिया था. बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी के पास दो रेलवे टिकट, दो फर्जी आधार कार्ड, दो आधार कार्ड की छायाप्रति, एक मोबाइल और 600 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel