9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे पार्टी के दौरान उठे विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह 24 जून को पटेल चौक स्थित एक होटल में अपने मित्र सन्नी सिंह के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था.

रांची. धुर्वा टंकी साइड निवासी धर्मवीर सिंह की शिकायत पर मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में आयुष मिश्रा, अमन मिश्रा और राज प्रताप सिंह को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह 24 जून को पटेल चौक स्थित एक होटल में अपने मित्र सन्नी सिंह के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. इसी दौरान आरोपी युवकों ने शिकायतकर्ता से कहा, मुझे भईया बोलो. जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तब बात बढ़ी और आरोपियों ने शिकायतकर्ता पर डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पर प्रवीण कुमार और प्रियांशु शेखर नामक दो अन्य युवकों के साथ भी मारपीट की गयी.

गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक से 80,800 रुपये की ठगी, केस

रांची. भारत सरकार में गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक और वर्तमान में रांची में पदस्थापित सुभाष चंद्रमणि तिवारी की शिकायत पर संतोष कुमार पर 80 हजार 800 रुपये ठगी के आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, संतोष कुमार रजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी के पद पर पदस्थापित हैं. दर्ज केस में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि मैं अपनी बहन द्वारा खरीदी गयी एक जमीन की रजिस्ट्री और स्टांप शुल्क को लेकर उक्त रुपये का भुगतान संतोष कुमार को यूपीआइ के माध्यम से 23 मई 2025 को किया था. लेकिन अब संतोष कुमार न ही फोन उठा रहा है और न ही संपर्क कर रहा है. जिसके कारण उन्हें इस बात की आशंका है कि संतोष कुमार ने जमीन की रजिस्ट्री और स्टांप शुल्क के नाम पर उक्त रुपये लेकर ठगी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel