10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Expo Utsav 2023: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज से ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव का आगाज, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

एक्सपो का यह 26वां संस्करण है. उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सुबह 11 बजे करेंगे. यह जानकारी मुख्य संयोजक संजय जैन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

Expo Utsav 2023: जेसीआइ, रांची के तत्वावधान में पांच दिवसीय जेसीआइ का ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव 2023 गुरुवार से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. एक्सपो का यह 26वां संस्करण है. उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सुबह 11 बजे करेंगे. यह जानकारी मुख्य संयोजक संजय जैन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि 300 से अधिक स्टॉल लगेंगे. 39 छोटे स्टार्टअप के लिए स्टॉल रहेंगे. इस वर्ष यंग इंटरप्रेन्योर एवं कॉलेज स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग भी जायेगी. जाने-माने लेखक शिव खेड़ा शामिल होंगे.

सुबह 11 से रात नौ बजे तक खरीदारी कर सकेंगे

जेसीआइ के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने कहा कि लोग सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक खरीदारी कर सकेंगे. प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 20 रुपये है. टिकट काउंटर एवं ऑनलाइन www.stallbooking.expoutsav.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस दौरान हर दिन इवेंट होंगे. 12 अक्तूबर को मिसेज एक्सपो, 13 को डॉग शो और एक्सपो सुपर तंबोला, 14 को वॉयस ऑफ एक्सपो और फैशन शो, 15 अक्तूबर को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता है. मौके पर तरुण अग्रवाल, एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी, प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल उपस्थित थे.

ये होंगे कार्यक्रम

Also Read: Expo Utsav 2023: 12 अक्टूबर से रांची में ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव का आगाज, लगाये जायेंगे 300 से अधिक स्टॉल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel