9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news बहन का आरोप : हत्या के दो साल बाद भी मामले नहीं हुआ खुलासा

युवक की बहन ने डीजीपी, आइजी व एसएसपी को लिखा पत्र

युवक की बहन ने डीजीपी, आइजी व एसएसपी को लिखा पत्र

वरीय संवाददाता, रांची

बड़गाईं के पाहन टोली निवासी प्रकाश भूट कुमार (39) की मौत को हत्या बताते हुए उसकी बहन जुली भूट कुमार ने डीजीपी, आइजी व एसएसपी को पत्र लिखा है. उसका कहना है कि उसके भाई की हत्या हुई है. हत्या के दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है. जबकि मामले में एक षडयंत्र के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस जुली भूट कुमार द्वारा सदर थाना में किया गया है. जिसमें दस लोगों को आरोपी बनाया गया है. मृतक की बहन आरोपियाें को गिरफ्तार करने की मांग रांची पुलिस से कर रही है.

क्या है मामला : प्रकाश भूट कुमार का शव 23 मार्च 2023 को घर के कमरे में संदेहास्पद परिस्थिति में पाया गया था. 24 मार्च 2023 बिना पोस्टमार्टम कराये शव काे दफना दिया गया था. बाद में मृतक की बहन जुली भूट कुमार को संदेह हुआ कि उसके भाई की हत्या हुई है, तो उपायुक्त से मामले की जांच की गुहार लगायी. उसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर व शरीर के अन्य अंगों पर चोट के कारण मौत की बात सामने आयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक की बहन मामले को हत्या बता कर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.

क्या कहते हैं आइओ

इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता (आइओ) दीपक नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने मामले की गहराई से जांच की है. वे इस केस के सेकेंड आइओ हैं. जबसे उन्हें केस मिला है, वह 10 आरोपियों को नोटिस देकर बुलाया और सबसे बारी-बारी से पूछताछ की है. लेकिन मामले में कहीं से हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. मृतक के संबंध में पाहन टोली के निवासियों से भी जानकारी ली गयी है, लेकिन मारपीट की कोई बात सामने नहीं आयी है. सारी बातें आइओ ने अपने वरीय पुलिस अधिकारियों को बता दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel