पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग में प्रोफेसर इंचार्ज हैं रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को रांची विवि का प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह को बनाया है. डॉ सिंह वर्तमान में रांची विवि स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में प्रोफेसर इंचार्ज (प्रभारी विभागाध्यक्ष) हैं. डॉ सिंह इससे पूर्व संत जेवियर्स कॉलेज में भी वर्ष 1997 से 2008 तक सेवा दे चुके हैं. जुलाई 2008 से वे रांची विवि में कार्यरत हैं. राज्यपाल ने इनकी नियुक्ति छह माह या नयी नियुक्ति (जो पहले हो) के तहत की है. मालूम हो कि राज्यपाल ने इससे पूर्व पीजी गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशा कुमारी प्रसाद को परीक्षा नियंत्रक बनाया था. कुछ दिनों तक काम करने के बाद डॉ प्रसाद ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था. राजभवन द्वारा इस्तीफा स्वीकार किये जाने के बाद विवि द्वारा परीक्षा नियंत्रक के लिए अन्य नाम सुझाये गये थे, जिस पर राज्यपाल ने डॉ सिंह के नाम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. परीक्षा विभाग में डॉ विकास कुमार ओएसडी के रूप में कार्य करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

