20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बड़े पदाधिकारियों के वाहनों के कागजात फेल, आम लोगों से वसूल रहे जुर्माना

आम आदमी के किसी वाहन का कोई कागजात फेल हो जाये, तो लंबा-चौड़ा फाइन लगा दिया जाता है. लेकिन, अधिकारियों को फाइन या कार्रवाई का डर नहीं है. यही नहीं, आम लोगों को होल्डिंग टैक्स, पानी का बिल नहीं भरने पर जुर्माना करनेवाले नगर आयुक्त और महापौर के वाहनों का भी प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल हो चुका है.

Ranchi News: राज्य में जिन पर नियमों के पालन की जिम्मेदारी हो, वही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां के कई अधिकारियों के वाहनों के कागजात फेल हैं. इस सूची में एडिशनल कलेक्टर, एमवीआइ, रूरल एसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी डीएसपी, विधायक, नगर आयुक्त, महापौर शामिल हैं. ‘प्रभात खबर’ के पास जिन वाहनों के नंबर हैं, उनमें से एक-दो को छोड़ कर अधिकांश सरकारी गाड़ियां हैं. ऐसे वाहनों को इंश्योरेंस से भले ही छूट मिली हुई हो, लेकिन ऐसे वाहनों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट से छूट देने का कोई प्रावधान नहीं है.

Also Read: Jharkhand News: मनी लाउंड्रिंग के आरोपी जेल में मना रहे हैं जश्न, कोर्ट ने CCTV फुटेज सौंपने का दिया आदेश
कई सरकारी गाड़ियों में नंबर भी नहीं

आम आदमी के किसी वाहन का कोई कागजात फेल हो जाये, तो लंबा-चौड़ा फाइन लगा दिया जाता है. लेकिन, अधिकारियों को फाइन या कार्रवाई का डर नहीं है. यही नहीं, आम लोगों को होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, पानी का बिल नहीं भरने पर जुर्माना करनेवाले नगर आयुक्त और महापौर के वाहनों का भी प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल हो चुका है. आम आदमी की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं रहे, तो फाइन कर दिया जायेगा. जबकि, सरकारी गाड़ियों में नंबर रहे या न रहे, उस पर अधिकारी का बोर्ड या झारखंड सरकार लिखा दिख जायेगा. मिसाल के तौर पर बड़गांईं के सीओ के वाहन पर सामने नंबर प्लेट नहीं लगा है, लेकिन सामने उनके पद नाम का बोर्ड लगा हुआ है.

क्या है प्रावधान

वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल होने पर नियमों के मुताबिक ऐसे वाहनों पर 1,000 रुपये का जुर्माना किया जाता है. जबकि, वाहनों में नंबर प्लेट नहीं होने पर 650 रुपये जुर्माना किया जाता है.

वाहन नंबर किसका प्रदूषण

  • JH01CJ0005 एडिशनल कलेक्टर फेल

  • JH01ED0025 एमवीआइ फेल

  • JH01DW0717 सिटी डीएसपी फेल

  • JH01AG1111 एनडीसी फेल

  • JH01CL8015 डीएलएओ फेल

  • JH01DV6955 कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर फेल

  • JH01EK6008 रूरल एसपी/ट्रैफिक एसपी फेल

  • JH01EE9394 विधायक राजेश कच्छप फेल

  • JH01DQ7577 नगर आयुक्त फेल

  • JH01DJ2992 महापौर फेल

(सभी अधिकारी रांची के)

रिपोर्ट : राजेश कुमार, रांची

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel