चान्हो.
प्रखंड मुख्यालय में तीन जून को प्रखंड स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन होगा. शिविर में सदर अस्पताल रांची के चिकित्सकों की टीम पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की जांच करेगी. जांच के बाद योग्य लाभुकों को उपयुक्त प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ बरुण कुमार ने गुरुवार को शिविर के आयोजन की तैयारी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने शिविर की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. साथ ही गांव-गांव में शिविर को लेकर प्रचार-प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाने को कहा. बीपीएम श्यामेंद्र कुमार अभिषेक ने बताया कि तीन जून से पहले जांच के लिए इच्छुक व्यक्ति प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड और फोटो देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आंख, कान, मुंह तथा शरीर के किसी भी अंग से दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी शिविर में जांच करा कर सर्टिफिकेट ले सकते हैं. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ सरिता कच्छप, निगरानी निरीक्षक भोला साहू सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

