28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज साहू के 7 लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी, 500 करोड़ से अधिक कैश का अनुमान, BJP के बयान पर क्या बोली कांग्रेस

धीरज साहू के ठिकानों से बरामद पैसे की गिनती 5वें दिन भी जारी है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे की मानें तो धीरज साहू के 7 लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी हैं. 500 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने का अनुमान है. इधर धीरज साहू के पास से बरामद कैश को कांग्रेस के नेता जस्टिफाई करने में लगे हैं.

Dheeraj Prasad Sahu cash seized: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है. आयकर विभाग की टीम ने 6 दिसंबर को धीरज साहू के लोहरदगा, रांची और ओडिशा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. 7 दिसंबर को धीरज साहू के ओडिशा के आवास से 30 अलमारियां मिली, जिसमें नोट भरे थे. वहीं, 8 दिसंबर को धीरज साहू के घर से नोटों से भरे 156 बैग्स बरामद किए गए. 9 दिसंबर को बैग्स की संख्या बढ़कर 176 हो चुकी है. अभी तक 40 बैग के पैसों की ही गिनती पूरी हो पाई है. 136 बैग में रखे नोटाें की गिनती जारी है. शनिवार तक 40 बैग से 300 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी थी. अब अनुमान है कि बरामद कैश का आंकड़ा 400 करोड़ के पार जा सकता है. इधर, भाजपा मामले को लेकर लगातार कांग्रेस और झारखंड में हेमंत सरकार पर निशाना साध रही है.

सात लॉकर और 10 कमरे खुलने हैं बाकी

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के अनुसार, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ नकदी बरामद हो चुके हैं. 20 प्रतिशत हिस्से के घोषित पार्टनर हैं, अघोषित, बेनामी तो जांच से पता चलेगा. उन्होंने बताया कि उनके रांची व लोहरदगा आवास पर 20 करोड़ नगद व 150 करोड़ के सोने, चांदी, हीरा की बरामदगी हुई है. अभी सात लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी हैं. शायद नकदी बरामदगी का यह आंकड़ा 500 करोड़ से ऊपर चला जाये. उन्होंने कहा कि धीरज साहू कांग्रेस के तीन बार के सांसद हैं, जिनका राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गलबहियां डालते हुए सारे फोटो वायरल हैं. राहुल गांधी जी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भ्रष्टाचारी जोड़ो यात्रा थी. उन्होंने कहा कि सवाल है कि 500 करोड़ कांग्रेस के एक नेता के घर पर हैं. कांग्रेस के सारे नेता को इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने धीरज साहू को निष्कासित भी नहीं किया है.

धीरज साहू कैश-कांड को कांग्रेस नेता कर रहे जस्टिफाई

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में करीब 300 करोड़ रुपये कैश बरामद होने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है, ”धीरज साहू और उनके पिता पारिवारिक लोग हैं. वे एक बड़े बिजनेस और बड़े परिवार से हैं. वे अपना बड़ा काम करते रहे हैं सैकड़ों साल से कारोबार है. यह पैसा कहां से आ रहा है? यह नजरिए की बात है, इसे आयकर विभाग को स्पष्ट करना चाहिए. ऐसा नहीं है कि यह रिश्वत का पैसा है. जांच की जा रही है, और उसके बाद जांच में सब कुछ बिल्कुल साफ हो जाएगा. यह उनका निजी मामला है, पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.”

इधर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर छापेमारी में करीब 300 करोड़ की राशि मिलने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोप लगाया है कि उक्त राशि कांग्रेस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की है. इस पर कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धीरज साहू खानदानी बिजनेसमैन हैं. जब्त राशि उनकी जायज कमाई की है. बाबूलाल मरांडी को प्रधानमंत्री से मांग करनी चाहिए कि 300 करोड़ मिलने के मामले की ईडी या सीबीआइ से जांच करवायें, ताकि यह पता चल सके कि आखिर ये पैसे किसके हैं.

6 दिसंबर से जारी है छापामारी 5वें दिन भी जारी है नोटों की गिनती

बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े बौध डिस्टिलरी बिजनेस ग्रुप के ओडिशा व झारखंड स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी 6 दिसंबर से जारी है. चार दिनों से जारी नोटों की गिनती के दौरान अब तक नोट गिनने की कई मशीनें जल चुकी हैं और नोटों की गिनती अभी जारी है. रविवार तक नोटों की गिनती खत्म होने की संभावना है. शनिवार तक 40 बैग से 300 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी थी. अभी 136 बैग में रखे नोटाें की गिनती जारी है. ओडिशा में चल रही देश की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी में बरामद नोटों से भरे बैग की संख्या बढ़कर 176 हो चुकी है. शुक्रवार तक नोटों से भरे 156 बैग आयकर विभाग के अधिकारियों के पास थे. वहीं शुक्रवार की देर रात सुदापाड़ा शराब भट्ठी के कर्मचारी बंटी साहू के किराये के मकान से नोटों से भरे 20 बैग बरामद किये गये. इन बैगों में 100 के 200 के और 500 रुपये के नोट हैं. इस कारण एक बैग में कितने रुपये हैं इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. मशीन लगातार खराब हो रही थी. इसे ठीक करने के लिए इंजीनियर भी मुस्तैद हैं. कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गयी है. 25 मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है. बलांगीर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में यह रकम लाकर रखी गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही सटीक आंकड़े स्पष्ट हो जायेंगे. उधर, हैदराबाद से आयकर विभाग की 25 सदस्यीय एनालिस्ट टीम पहुंच चुकी है. यह टीम डिजिटल तथ्यों की जांच करेगी. जिन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है, वहां से बरामद कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य उपकरणों की भी जांच होगी.

Also Read: झारखंड : जुगसलाई में विक्की भालोटिया के ठिकानों पर छापामारी जारी, सोनारी में जांच पूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें