डकरा. असंगठित मजदूरों की बैठक जीतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डकरा में हुई. ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर चर्चा की गयी. चार वर्षो से लंबित सीएमपीएफ का भुगतान नहीं करना, एचपीसी के तहत वेतन नहीं देना, बिना तिरपाल ढके कोयला ट्रांसपोर्ट करना, फॉर्म-बी में हाजिरी नहीं बनाना, लंबित बोनस का भुगतान नहीं करना सहित पेमेंट स्लिप, मेडिकल, आई कार्ड सहित कई सुविधा से ठेका मजदूरों को वंचित रखने मामले को लेकर विस्तृत बातचीत की गई. कहा गया कि बार-बार प्रबंधन को लिखित एवं मौखिक रूप से जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं हुआ. तंग आकर दिनांक 25 दिसंबर से डकरा साइडिंग को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए सीधे तौर पर प्रबंधन जिम्मेवार है. यूसीडब्लूयू असंगठित के एरिया अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, सचिव रमेश चौहान, कैलाश यादव, कृष्णा शर्मा, जय कुमार, देव सागर यादव, गुड्डू चौहान, दिनेश भर, जीतेन्द्र चौहान, अवध चौहान, छोटू चौहान, सुनील चौहान, दशरथ चौहान, गोबर्धन शर्मा, मुज्जू चौहान, अखिलेश यादव, अजय यादव, अनिल चौहान एवं मुख्य संगठन के एरिया अध्यक्ष कृष्णा चौहान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

