19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची की दर्शना पोद्दार बनी झारखंड की पहली महिला अपर महाधिवक्ता

झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand high court) में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए 4 नये अपर महाधिवक्ता (Additional Advocate General) की नियुक्ति हुई है. रांची की दर्शना पोद्दार मिश्रा झारखंड की पहली अपर महाधिवक्ता बनी, वहीं आशुतोष आनंद सबसे कम उम्र के अपर महाधिवक्ता बनाये गये हैं.

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand high court) में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए 4 नये अपर महाधिवक्ता (Additional Advocate General) की नियुक्ति हुई है. रांची की दर्शना पोद्दार मिश्रा झारखंड की पहली अपर महाधिवक्ता बनी, वहीं आशुतोष आनंद सबसे कम उम्र के अपर महाधिवक्ता बनाये गये हैं. इसके अलावा 3 अन्य सीनियर स्थायी सलाहकार भी नियुक्त हुए हैं. इस संबंध में विधि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रांची की दर्शना पोद्दार मिश्रा 2000 बैच की वकील हैं. झारखंड की अपर महाधिवक्ता नियुक्त होने के साथ ही दर्शना राज्य की पहली महिला अपर महाधिवक्ता बनी है. रांची से एलएलबी करने के बाद उन्होंने एनएलएसयूआई, बैंगलोर से व्यावसायिक कानून में विशेषज्ञता हासिल की है. झारखंड उच्च न्यायालय में वापस जाने से पहले वह इंग्लैंड और वेल्स में एक सॉलिसिटर का अभ्यास भी कर रही थीं. उसकी रुचि का विशेष क्षेत्र संवैधानिक कानून, व्यापार कानून, कॉर्पोरेट कानून और कराधान मामले हैं.

Also Read: Jagannath Rath Yatra 2020 : सीएम हेमंत सोरेन ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा कर राज्य में सुख-समृद्धि की मांगी दुआ

39 वर्ष के आशुतोष आनंद सबसे कम उम्र के अपर महाधिवक्ता बने हैं. इसके अलावा सचिन कुमार और अशोक कुमार को भी झारखंड में अपर महाधिवक्ता बनाया गया है. वहीं, मुकेश कुमार सिन्हा, नीलम तिवारी और वंदना सिंह को सीनियर स्थायी सलाहकार (Senior Permanent Advisor) बनाये गये हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel