17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार सवार अपराधियों ने की दुकान में फायरिंग, सातवीं की छात्रा घायल, परिजनों ने कही यह बात

कार में सवार तीन अपराधियों ने शनिवार रात 9.30 बजे पिस्का मोड़ स्थित चाय दुकान में चाय बेच रही 13 वर्षीय बच्ची रुचि कुमारी पर गोली चला दी. गोली का छर्रा हाथ व पैर में लगने से वह घायल हो गयी. इसके बाद अपराधी आराम से निकल भागे.

  • चाय दुकान पर स्कॉíपयों सवार अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग

  • सातवीं की छात्रा गोलीबारी में हुई घायल, अस्पताल में भर्ती

  • अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

रांची : कार में सवार तीन अपराधियों ने शनिवार रात 9.30 बजे पिस्का मोड़ स्थित चाय दुकान में चाय बेच रही 13 वर्षीय बच्ची रुचि कुमारी पर गोली चला दी. गोली का छर्रा हाथ व पैर में लगने से वह घायल हो गयी. इसके बाद अपराधी आराम से निकल भागे. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. रुचि सातवीं की छात्रा है.

घटना की जानकारी मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी पृथ्वी सेन दास भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं दूसरी ओर सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी भी सदर अस्पताल पहुंची और बच्ची के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

नानी देख रही थी टीवी : बच्ची की नानी राजकुमारी देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह दुकान में टीवी देख रही थी. इसी दौरान कार से तीन लोग दुकान पर पहुंचे. बच्ची ने इसकी जानकारी नानी को दी. अचानक कार में सवार लोग उतरे और दुकान में फायरिंग करने लगे.

इसमें रुचि घायल हो गयी. घायल बच्ची की मामी तुलसी देवी के अनुसार इस घटना के पीछे संदीप उपाध्याय का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कुछ दिन पहले चाय दुकान में गांजा बेचने के आरोप में उसके देवर विकास को गिरफ्तार किया था.

उसकी चाय दुकान के समीप ही उपेंद्र भी गांजा बेचता था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर विकास के साथ जेल भेज दिया था. इस घटना के बाद उपेंद्र के भाई संदीप को शक था कि उसके भाई को राजकुमारी देवी ने ही पुलिस से पकड़वाया होगा.

उसने राजकुमारी को कुछ दिन पहले धमकी भी दी थी. तुलसी देवी का कहना है कि अपराधियों ने राजकुमारी देवी को टारगेट कर गोली चलायी हो, जो बच्ची को जा लगी. वहीं पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: ‘इमर्जिंग झारखंड’ से बदलेगी राज्य की तस्वीर, सीएम हेमंत ने कहा- झारखंड में लगायें उद्योग सरकार देगी साथ

Posted by: Pritisdh Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें