25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: RIMS के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: हिंदपीढ़ी में सैनीटाइज करने गये नगर निगम के टैंकर ड्राइवर को लोगों ने पीटा

लाइव अपडेट

RIMS के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट

रांची : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रख लिया गया है. मरीज को कोरोना का संदिग्ध पाये जाने के बाद शुक्रवार को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. भर्ती करने के बाद उसका सैंपल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट अभीतक नहीं आयी है.

आज झारखंड में कुल 92 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, सारे का रिपोर्ट निगेटिव

झारखंड में आज 92 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें सारे लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली. झारखंड में अब तक कुल दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पहला रांची की 22 वर्षीय मलेशिया मूल की एक युवती का है, और दूसरा है हजारीबाग के 52 वर्षीय पुरुष का.

रांची में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनकपोस्ट करने वाले 3 लोगों पर प्राथमिकी, 50 को नोटिस 

झारखंड में पुलिस की टीम को सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट देखने को मिले. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. समाज में विद्वेष और दुर्भावना फैलाने वाले ऐसे पोस्ट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. 50 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है.

दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों के लिए दिल्ली में बना कॉल सेंटर 

कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पूरे देश में जगह-जगह फंसे झारखंड के लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड भवन नयी दिल्ली में भी कॉल सेंटर बनाया गया है. वहां के लिए हेल्पलाइन नंबर 088 266 52 716 और 011 267 39 000 जारी किया गया है.

जमशेदपुर में भारी मात्रा में सैनीटाइजर और हैंडवाश बरामद

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: Rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
Coronavirus lockdown jharkhand live: rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट 1

जमशेदपुर में जुगसलाई के डी कोस्टा रोड स्थित बालाजी ड्रग सर्जिकल एवं बालाजी ट्रेडर्स के दफ्तर पर पड़ा छापा. छापेमारी में भारी मात्रा में हैंड सैनीटाइजर और हैंडवाश बरामद किये गये हैं. पता लगाया जा रहा है कि ये हैंडवाश और सैनीटाइजर कालाबाजारी के लिए तो नहीं रखे गये थे. यह भी जांच हो रही है कि कहीं ये सामान डुप्लीकेट तो नहीं हैं.

विक्षिप्त युवक ने मंदिर से शिव के त्रिशूल को तोड़ा, नंदी को उखाड़ फेंका

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: Rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
Coronavirus lockdown jharkhand live: rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट 2

गढ़वा के मकरी गांव में एक विक्षिप्त युवक ने शिव मंदिर से बसहा बैल (नंदी) को उखाड़ फेंका. भगवान शिव के त्रिशूल को भी उसने तोड़ दिया. गांव के लोग काफी उत्तेजित हैं. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.

लॉकडाउन में मकई बेच रहे बच्चे

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: Rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
Coronavirus lockdown jharkhand live: rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट 3

गढ़वा जिला के रंका में लॉकडाउन के दौरान बच्चे साईकिल से मकई बेच रहे हैं. कई लोग घरों से बेवजह बाहर निकलकर सड़कों पर पैदल या बाइक से घूम रहे हैं. सब्जी बाजार व किराना दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

प्रभात खबर की पहल पर हॉकरों को मिला राशन

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: Rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
Coronavirus lockdown jharkhand live: rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट 4

प्रभात खबर की पहल पर गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर, जो सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी हैं, के सौजन्य से हॉकरों के बीच राशन का वितरण किया गया.

हिंदपीढ़ी में सैनीटाइज करने गये नगर निगम के टैंकर ड्राइवर को लोगों ने पीटा

राजधानी रांची के जिस हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज मिली थी, उस हिंदपीढ़ी को सैनीटाइज करने गये नगर निगम के टैंक के ड्राइवर को वहां के लोगों ने शुक्रवार को पीट दिया. गुरुवार को इसी इलाके से लोगों की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम को हंगामे के बाद लौटना पड़ा था.

रांची में सख्ती से कराया जा रहा है लॉकडाउन का पालन

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: Rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट
Coronavirus lockdown jharkhand live: rims के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध एक शख्स की मौत, नहीं आयी है जांच रिपोर्ट 5

राजधानी रांची की सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी और जवान सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि बेवजह घरों से न निकलें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.

रांची के केदल पंचायत में खौफ का माहौल, मरकज से लौटे 12 लोग गांव में

राजधानी रांची के केदल पंचायत में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन लोग दिल्ली के तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर आये हैं. बीडीओ, थाना प्रभारी, मुखिया परेशान हैं. कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, एक व्यक्ति गुरुवार की रात बंगाल से गांव आया था, उसे पुलिस ने क्वारेंटाइन कर दिया है.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये डिलू को ले गयी पुलिस

कोरोना पॉजिटिव निकले हजारीबाग जिला के व्यक्ति के संपर्क में आने वाले ललपनिया स्थित सड़क टोला निवासी डिलू साव को पुलिस जांच के लिए ले गयी सीएचसी.

लोहरदगा के तीन संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में जिन तीन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी.

झारखंड की इन महिलाओं के खाते में आज से सरकार भेजेगी 500-500 रुपये

रांची : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा जन-धन महिला खाताधारकों को तीन माह तक 500 रुपये प्रति माह देने की योजना शुक्रवार (3 अप्रैल, 2020) से शुरू हो जायेगी. खाताधारक अपने खातों से शुक्रवार से ही धन की निकासी भी कर सकेंगी.

पाकुड़ में तबलीगी जमात से लौटे लोग किये गये पृथक

हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे पाकुड़ के स्थानीय व्यक्ति को उसके घर पर ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है. दिल्ली से पुलिस की विशेष शाखा को प्राप्त सूची में उसका भी नाम था. उसका स्वाब टेस्ट के लिए रिम्स भेजने की तैयारी चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित है या नहीं.

रांची : लंबे समय तक कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता रहने के बाद कुछ लोगों की गलती ने झारखंड में भी इस वायरस को फैलने का अवसर दे दिया है. सरकार और आम लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद बाहर से दो ऐसे लोग प्रदेश में प्रवेश कर गये, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित मस्जिद में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मलयेशियाई मूल की एक महिला के बाद आसनसोल से हजारीबाग के विष्णुगढ़ पहुंचे एक व्यक्ति में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 490 लोगों की जांच हुईहै, जिसमें दो पॉजिटिव पाये गये हैं. 7,000 (सात हजार) लोगों को सरकारी केंद्रों पर पृथक रूप से (क्वारेंटाइन) रखा गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 490 लोगों की जांच में अब तक सिर्फ दो ही संक्रमित पाये गये हैं और 100 की रिपोर्ट आनी शेष है. उन्होंने बताया कि सरकारी केन्द्रों में सात हजार लोगों को पृथक रखने के अलावा लगभग एक लाख लोगों को उनके घरों में पृथक रहने को कहा गया है. राज्य में अब तक रांची और हजारीबाग में संक्रमण का एक-एक मामला मिला है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें