मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: coronavirus positive case in ranchi alerts police and administration of jharkhand रांची : झारखंड में एक विदेशी महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की मुहिम शुरू हो गयी है. राजधानी रांची में बुधवार (1 अप्रैल, 2020) को कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी. गहन जांच शुरू हो गयी है. यहां तक कि प्रेस के वाहनों को भी रोका जा रहा है. पुलिस की टीम घूम-घूम कर घोषणा कर रही है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. अत्यावश्यक सामानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखें. जब तक बहुत जरूरी न हो, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकले. कोकर स्थित डिस्टिलरी पुल के पास कड़ी पूछताछ के बाद ही लोगों को लालपुर की ओर जाने दिया जा रहा है. ‘प्रभात खबर’ भी सभी लोगों से अपील करता है कि बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. कोरोना वायरस को हराने के लिए आम लोगों का घर में रहना जरूरी है.
