मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: हजारीबाग में विष्णुगढ़ के लोगों ने दिया संदेश : कोरोना हारेगा, मेरा गांव जीतेगा, मेरा देश जीतेगा. झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन का ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है. अब सभी मुहल्लों में भी गश्ती करेगी रांची पुलिस. लॉकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे लोगों पर काबू पाने के लिए 3000 जवानों की तैनाती की गयी है. लेकिन, गांवों में पुलिस और प्रशासन इसको लेकर सख्त है. गढ़वा जिला के केतार में मोटर खराब होने की वजह से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. फलस्वरूप ग्रामीणों को 300 मीटर दूर से चोरी-छिपे पानी लाना पड़ रहा है. इस बीच, गढ़वा में समाजसेवी युवकों ने घर-घर राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. इससे उन गरीब परिवारों को थोड़ी राहत मिली है, जो दैनिक मजदूरी करके अपना पेट पालते थे. सभी मुहल्लों में गश्ती करेगी रांची पुलिस, 3000 जवानों को किया गया तैनात
