मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: दो बस में भरकर तेलंगाना से गढ़वा पहुंचे 95 मजदूर, रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमण से रांची को बड़ी राहत, झारखंड के 20 श्रमिक बाल-बाल बचे, रांची : पश्चिम बंगाल में झारखंड के श्रमिकों के साथ औरंगाबाद जैसा हादसा होने से बच गया. झारखंड लौट रहे 20 प्रवासी श्रमिक, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे, उस समय बाल-बाल बच गये, जब वे रेल पटरियों पर पैदल जा रहे थे और एक नदी पर बने पुल पर रेलवे का निरीक्षण यान आ गया. मुंबई से सात मई को झारखंड के धनबाद लौटे जामाडोबा निवासी मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गयी. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 70 वर्षीय महिला कैंसर पीड़ित है. वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई गयी थी. उनके साथ उनका 35 वर्षीय बेटा भी मुंबई गया था. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 156 हो गयी है, जिनमें से अब तक 78 मरीज ठीक हो गये हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और शेष 75 मरीजों का इलाज चल रहा है. रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 93 है.
