मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: biggest ever coronavirus blast in jharkhand रांची : झारखंड में शनिवार 6 जून 2020 को 84 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1020 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये मरीजों में रामगढ़ से 20, सिमडेगा से 32, चाईबासा से 5, जमशेदपुर से 8, रांची से 4, हजारीबाग से 3, सरायकेला से 1, लातेहार से 2, गुमला से 7 और पलामू से 2 शामिल हैं. झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट शुक्रवार 5 जून 2020 को हुआ है. एक दिन में 93 मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज सिमडेगा के हैं, तो हजारीबाग में 24 संक्रमित मरीज मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में भी 15 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. शुक्रवार (5 जून, 2020) को 11 जिलों में कुल 93 मरीज मिले. जिन जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उसमें सिमडेगा में 30, हजारीबाग में 24, पूर्वी सिंहभूम में 15, रामगढ़ में 7, लातेहार व गढ़वा में 6-6, धनबाद, कोडरमा, गुमला, रांची व पलामू में 1-1 मरीज मिले हैं. अब तक जितने मरीज मिले हैं, उनमें 410 स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हो गयी.
