मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में मृत झारखंड के 11 लोगों के परिजनों को झारखंड सरकार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : उत्तर प्रदेश के औरैया घटना में दिवंगत हुए सभी 11 झारखंडी साथियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल प्रदान की जायेगी. साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगी.
