10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! बाहर से आने वाले कोरोना संक्रमित दे रहे हैं गलत पता और फोन नंबर, 40 संक्रमितों का अता पता नहीं

बाहर से झारखंड आने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, इससे एक बार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, लेकिन दूसरे राज्यों से आ रहे रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर उतरने के बाद कोरोना की जांच कराने से बचने की कोशिश करते हैं. फिर पकड़े जाने पर गलत पता और फोन नंबर दर्ज कराते हैं.

Jharkhand Coronavirus Update रांची : राज्य में बाहर से आ रहे लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाये जा रहे हैं. इससे अब एक बार फिर से राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि दूसरे राज्यों से आ रहे रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर उतरने के बाद कोरोना की जांच कराने से बचने की कोशिश करते हैं. जांच में गलत पता और फोन नंबर दर्ज कराते हैं.

जब ऐसे लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होती है, तो गलत पते और फोन नंबर की वजह से उन्हें खोजने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रही है. ऐसे लोग जहां रहेंगे वहां फिर से एक बार कोरोना फैलने का खतरा बना रहेगा. रांची, हटिया, जमशेदपुर व धनबाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उतरनेवाले करीब 40 संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग खोज नहीं पा रहा है.

आज से इंट्री प्वाइंट पर होगी सख्ती :

जानकारी के अनुसार, रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर उतरनेवाले करीब 15 संक्रमितों का पता नहीं चल रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ही लापरवाह लोगों के कारण राज्य में दोबारा कोरोना बेकाबू हो सकता है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार से बस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और जिलों के इंट्री प्वाइंट पर सख्ती बरती जायेगी. जांच में सहयोग नहीं करनेवालों पर कार्रवाई भी होगी.

पड़ोसी राज्यों में एक्टिव केस कम :

कोरोना संक्रमण के मामले में पड़ोसी राज्य बिहार की स्थिति ठीक है. यहां एक्टिव केस आबादी के हिसाब से काफी कम हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 अक्तूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, वहां एक्टिव केस 35 तक आ गया है, जबकि छह नये संक्रमित मिले. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 फीसदी है. उधर, पश्चिम बंगाल में 23 अक्तूबर को कोरोना के कुल 7,731 एक्टिव केस हैं, जबकि नये 974 संक्रमित मिले हैं. वहीं, रिकवरी दर 98.31 फीसदी है.

रिम्स और सदर अस्पताल में भर्ती हुए संक्रमित :

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही रिम्स और सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में संक्रमित भर्ती किये जाने लगे हैं. रिम्स के कोविड वार्ड में 73 वर्षीय एक संक्रमित को भर्ती किया गया है. वहीं, सदर अस्पताल रांची में दो संक्रमित भर्ती किये गये हैं.

रविवार को रेलवे स्टेशन पर घंटों कोरोना जांच टीम नदारद थी. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग बिना जांच के ही राज्य में अलग-अलग जगह चले गये हैं. ऐसी लापरवाही से ही राज्य में कोरोना एक बार फिर फैल सकता है. काफी देर के बाद जांच शुरू हुई.

कोरोना संक्रमितों की कांन्टैक्ट ट्रेसिंग का आदेश है. इसमें लोगों को मदद करनी होगी. दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों से अपील है कि वह जिम्मेदार नागरिक की तरह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड स्थित सेंटर में जांच करायें. सही जानकारी और फोन नंबर दर्ज करायें.

– अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें